इंदौर। यूथ फॉर सेवा बैंगलोर, जो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली प्रमुख सामाजिक संस्था है, द्वारा आयोजित CSR Conclave Indore 2025 में देशभर के सामाजिक क्षेत्र, कॉरपोरेट सेक्टर एवं सामाजिक दायित्व के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं का सम्मान किया गया। यह भव्य राष्ट्रीय कार्यक्रम इंदौर के Phoenix Citadel Mall (फीनिक्स सिटाडेल मॉल) में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सार्थक संस्था को सामाजिक एवं पर्यावरणीय क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किए गए—
1. चेंजमेकर अवार्ड (इंडिविजुअल कैटेगरी) – सार्थक संस्था के संस्थापक श्री इम्तियाज अली को स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जीरो-वेस्ट मॉडल्स और सामुदायिक विकास में उनके अभिनव योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
2. चेंजमेकर अवार्ड (कॉरपोरेट कैटेगरी) – सार्थक संस्था को राष्ट्रीय स्तर पर सतत पर्यावरण, ई-वेस्ट क्लिनिक मॉडल, जीरो-वेस्ट इवेंट्स और सामाजिक नवाचार आधारित कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सार्थक संस्था के मार्गदर्शक डॉ. राजीव जैन भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान श्री इम्तियाज अली ने विभिन्न कॉरपोरेट कंपनियों के प्रतिनिधियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने सीएसआर (CSR) फंड के अंतर्गत स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, नवाचार आधारित जीरो-वेस्ट मॉडल और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सार्थक संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की तथा भविष्य में इन पहलों में सहयोग एवं साझेदारी का अनुरोध किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉरपोरेट जगत, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवा स्वयंसेवकों और विभिन्न संस्थाओं की सक्रिय उपस्थिति रही।