विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर जिला चिकित्सालय में लगा फिजियोथेरेपी शिविर

जबलपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय में फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का 256 व्यक्तियों ने लाभ उठाया। इनमें 98 महिलाएं शामिल थीं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क परामर्श एवं उपचार दिया गया। शिविर में आवश्यकता अनुसार पीड़ित मरीजों को फिजियोथैरेपी की सेवाएं प्रदान की गयीं। शिविर में जरूरतमंद रोगियों को नि:शुल्क कॉलर बेंड, टेनिस एल्बो बेल्ट, वाकिंग स्टिक, नी कैप और लंबो-सैक्रल बेल्ट भी प्रदान किए गये। शिविर के सफल आयोजन में नोडल अधिकारी डॉ.सारिका दुबे, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल शुक्ला, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ रुमिता आचार्य, डॉ.संजय जैन, डॉ आशीष राव, डॉ शलभ आम्रवंशी, फिजियोथैरेपिस्ट मुकुल जैन एवं श्वेता सिंह, दीप्ति मानकर, पूजा पटेल, हर्षा विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा।