नगर निगम का नवाचार,
अब  पूजन सामग्री से बनेगी अगरबत्ती, धूपबत्ती और आर्गेनिक खाद्य

दो इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं कम्पोस्ट प्लांट का किया गया शुभारंभ,

रानीताल, हनुमान मंदिर से पूजन की सामग्री उठाकर की गई शुरूआत*

जबलपुर। स्वच्छता में अभी बहुत सारे नवाचार नगर निगम द्वारा किये गए, जिसके परिणाम स्वरूप जबलपुर को स्वच्छता प्रतियोगिता में देश में पॉंचवॉं स्थान प्राप्त हुआ। इस बड़ी उपलब्धि को देखते हुए स्वच्छता के कार्यो में एक कदम आगे बढ़ाते हुए नगर निगम द्वारा एक और नवाचार किया गया, जिसके अंतर्गत अब मंदिरों और घरों की पूजन सामग्री जल स्त्रोतों में विसर्जित नहीं कर नगर निगम द्वारा संचालित एवं संधारित मंदिरों में रखे डस्टबिनों में रखे जायेगें जहॉं से 2 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के माध्यम से कम्पोस्ट प्लांट में एकत्रित की जायेगी और वहॉं से संस्कारधानी की मातृशक्तियों को नए रोजगार के अवसर मिलेगें। इन्हीं पूजन सामग्रियों से स्व-सहायता समूह की महिलाएॅं अगरबत्ती, धूपबत्ती एवं आर्गेनिक खाद्य बनाएॅंगीं। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, एम.आई.सी. सदस्य राम सोनकर, डॉं. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, पार्षद हर्षित यादव, और निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री अंकिता बर्मन, सहायक यंत्री एवं स्वच्छता सेल के सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक सौरभ तिवारी, तकनीकि अधिकारी बलेन्द्र शुक्ला आदि के साथ दो इलेक्ट्रिक नए वाहन और कम्पोस्ट प्लांट का शुभारंभ किया।
शुभारंभ के बाद सर्वप्रथम रानीताल स्थित हनुमान मंदिर से पूजन सामग्री उठाकर प्लांट पहुॅंचाने का कार्य किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि इस नवाचार से संस्कारधानी की मातृशक्तियों को नए रोजगार के अवसर मिलेगें और स्वच्छता के क्षेत्र में और अधिक प्रगति आयेगी।
इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज ने कहा कि नगर निगम के इस नवाचार से अब जल स्त्रोंतों में पूजन सामग्रियॉं विसर्जित न करके प्लांट में आयेगें और इससे पूजन के लिए ही अगरबत्ती, धूपबत्ती बनाई जायेगी और इसके साथ-साथ आर्गेनिक खाद्य भी तैयार की जायेगी।
शुभारंभ के अवसर पर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने कहा कि स्वच्छता और स्व-सहायता समूहों की सदस्यों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में यह बेहतर कदम है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ी तो गाड़ियॉं और प्लांट की संख्या में और बढ़ोत्तरी की जायेगी।

WhatsApp