यात्री सुविधाओं का जायजा लेने रेल अधिकारियों ने किया जबलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर स्टेशन पर रक्षाबंधन के त्योहार पर यात्रियों की बढ़ती हुयी संख्या को देखते हुए यात्रियों को मिल रही सुविधाओ की स्थिति जानने अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार ने मण्डल के शाखा अधिकारियों के साथ आज जबलपुर स्टेशन पहुंच कर यात्रियों की सुविधाओं का विस्तृत रूप से निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर जाकर यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग कार्यालय, पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, पंखे, स्टेशन की साफ-सफाई व्यवस्था एवं स्टेशन पर उपलब्ध पानी की सुविधाओं सहित खान-पान स्टॉल, बेस किचिन, बुकिंग कार्यालय में यात्रियों की संख्या तथा टिकिट वितरण वाले काउंटरों की व्यवस्थाओं को देखकर संतोष व्यक्त किया। इसके साथ ही अधिकारियों की टीम ने स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर पहुंच कर यात्रियों से चर्चा की । निरीक्षण अवसर पर यात्रियों की संख्या बल के अनुपात में सामान्य दर्जे की पर्याप्त टिकट खिड़की खुली होने पर संतोष व्यक्त किया। 

इसके साथ ही यात्रियों की सुविधाओं को और अधिक बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉक्टर मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ll श्री शशांक गुप्ता के साथ ही अन्य शाखा अधिकारी एवं वाणिज्य विभाग के निरीक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।     

WhatsApp