जबलपुर। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. मंदीप शर्मा के नेतृत्व में पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय जबलपुर द्वारा भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् द्वारा वित्त पोषित अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत परियोजना प्रमुख अन्वेषक डॉ रुचि सिंह एवं डॉ आनंद जैन द्वारा वैज्ञानिक आधुनिक डेयरी फार्म (महालक्ष्मी डेरी फार्म पनागर) का भावी पशु चिकित्सकों यानी तृतीय वर्ष के छात्र एवं छात्राओं द्वारा गुरुवार को भ्रमण किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर.के.शर्मा ने छात्र एवं छात्राओं को भ्रमण के उद्देश्य के बारे में बताया । यहां पर छात्रों ने प्रसार शिक्षा के सिद्धांत को देखा के कैसे आधुनिक डेरी फार्म की नीव रखी जाती है। छात्रों को यहां डेरी फार्म के शुरुआत से लेकर 24 कैरेट आउटलेट्स स्थापित करने की संपूर्ण जानकारी फार्म संचालक डॉ संजय अग्रवाल, डॉ मोनिका अग्रवाल एवं सचिन अग्रवाल द्वारा दी गई। इस भ्रमण का संचालन एवं आयोजन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर. के. शर्मा एवं निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ. सुनील नायक के सहयोग से किया गया|