JabalpurMadhya PradeshSports

सांसद विवेक तन्खा और वीरेंद्र सहवाग की मुलाकात: जबलपुर में क्रिकेट अकादमी की योजना

नई दिल्ली:  राज्य सभा सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा के नई दिल्ली स्थित आवास पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद एवं भारतीय क्रिकेट नियन्त्रण बोर्ड (बी.सी.सी.आई.)  के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल और कार्तिकेय शर्मा भी मौजूद थे।
मुलाकात के दौरान सांसद तन्खा ने महाकौशल क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमी युवाओं के लिए जबलपुर में एक क्रिकेट अकादमी स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की। सभी उपस्थित व्यक्तियों ने इस पहल का समर्थन किया और इसे साकार करने के लिए मिलकर काम करने का आश्वासन दिया। यह प्रस्तावित अकादमी क्षेत्र में क्रिकेट के विकास और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

Related Articles

Back to top button