जबलपुर। मप्र पत्रोपाधि अभियंता संघ के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष इंजीनियर अशोक जैन के नेतृत्व में पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन (एचआर) श्रीमती संपदा सराफ से भेंट कर उनकी लंबित मांगों के निराकरण की मांग की।
इंजीनियर अशोक जैन ने उन्हें अवगत कराया कि विद्युत अभियंताओं को सहायक व ,कार्यपालन अभियंता के चालू प्रभार, उच्च वेतनमान, शोकाज चार्ज शीट, प्रताडऩा आदि अन्य मांगों की तत्काल निराकरण किया जाए। इस संबंध में आयोजित बैठक के संदर्भ में संघ पदाधिकारियों ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता कंपनी की रीढ़ की हड्डी है जिनका सीधा संबध, संवाद, उपभोक्ताओं एवं उपभोक्ताओं के सभी कार्य से होता है इसलिए कनिष्ठ अभियंताओं के हितों का हमेशा ध्यान रखा जाना चाहिए।
संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाधयक्ष इंजी अशोक जैन ने एचआर श्रीमति संपदा सराफ से भेंट कर संघ पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के संबंध मे विस्तार से उन्हें अवगत कराया गया। अपनी मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा के दौरान पदाधिकारियों ने मुख्य रूप से बोर्ड केडर व कंपनी कैडर, जिन कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियताओं का उच्च वेतनमान प्राप्त हो गया है, उन सहायक अभियंताओं को उपसंभाग का चार्ज देने, सहायक अभियंता के प्रभार, वरिष्ठ सहायक अभियंता चालू प्रभार को कार्यपालन अभियंता का चालू प्रभार दिए जाने, 9,18,30 एवं 35 साल के उच्च वेतनमान के आदेश शीघ्र जारी किए जाने, संविदा कनिष्ठ अभियंताओं को नियमित किए जाने, कनिष्ठ अभियंता जिनकी सेवा दो वर्ष की हो गई हो उनकी दो वर्ष का परिवीक्षा अवधि समाप्त भी हो गई है उन सभी के शीघ्रतिशीघ्र नियमतीकरण के आदेश जारी करने की मांग की गई।
पदाधिकारियों ने कहा कि मैदानी स्तर पर कंपनी क्षेत्र अंतर्गत पदस्थ कार्यपालन अभियंताओं द्वारा वितरण केन्द्रों के कनिष्ठ अभियंताओं, सहायक अभियंताओं संवर्ग को शोकाज नोटिस, चार्ज शीट, जारी किए जा रहे है, उनकी वेतन विद्धि, एवं वेतन की कटौती भी की जा रही हैं, वहीं सविदा व कॉन्टैक्ट सहायक अभियंताओं द्वारा नियमित कनिष्ठ नेताओं की गोपनीय चरित्रावली भी लिखी जा रही है इस बात का संघ ने विरोध जताते हुए कहा कि यह न्यायोचित नहीं है। जो स्वयं नियमित नहीं है वह नियमित कनिष्ठ, सहायक अभियंता की गोपनीय चरित्रावली कैसे लिख सकता है उसे तत्काल वापिस लिया जाए तथा मैदानी कनिष्ठ अभियंताओं को अधिक से अधिक सुविधाएं देने का भी आग्रह किया गया।
इंजीनियर अशोक जैन बताया कि इस संबंध में पूर्व क्षेत्र के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी से भी मुलाकात कर उपरोक्त मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई और मांगों के निराकरण की मांग की गई। इस दौरान संघ के स्वर्ण सिंह मनकोटिया, नपेंद्र प्रताप,सिंह, सी के लखेरा, असलम अंसारी, वरुण, दीपक ,सुरेश, झरिया आदि उपस्थित थे।