JabalpurMadhya Pradesh

जबलपुर पहुँची 2613.6 मीट्रिक टन यूरिया की रैक

कल सोमवार को होगा डबल लॉक केंद्रों से वितरण

जबलपुर किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने जिले को यूरिया की आपूर्ति लगातार जारी है। इसी सिलसिले में कल शनिवार की रात आईपीएल कंपनी की 2613.6 मीट्रिक टन यूरिया की रैक जबलपुर पहुँची।

उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम के अनुसार जिले को मिली यूरिया की इस रैक में से 70 प्रतिशत शासकीय गोदामों को एवं 30 प्रतिशत यूरिया निजी विक्रेताओं को प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि यूरिया वितरण कार्यक्रम तैयार कर पूर्व में ही कंपनी प्रतिनिधि को दिया जा चुका था। रैक पॉइंट से यूरिया रविवार की देर शाम तक सभी डबल लॉक केंद्रों में पहुंच जायेगी और सोमवार की सुबह किसानों को इसका वितरण शुरू हो जायेगा। डॉ निगम के मुताबिक दो-तीन दिनों के भीतर जबलपुर जिले को यूरिया की एक और रैक प्राप्त हो रही है।

उप संचालक कृषि ने बताया कि आज सुबह कछपुरा रैक पॉइंट का उन्होंने और जोनल मैनेजर हीरेन्द्र रघुवंशी ने अवलोकन किया तथा परिवहनकर्ता को कम्पनी के आदेश अनुसार यूरिया परिवहन करने के निर्देश दिये। इस मौके पर आईपीएल कंपनी के अधिकारी वरुण शिवहरे और परिवहनकर्ता आनंद कपूर भी मौजूद थे।

उप संचालक कृषि डॉ निगम ने बताया कि जिले में डबल लॉक केंद्रों में डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। हालांकि डीएपी की मांग अब नहीं के बराबर है।

Related Articles

Back to top button