मझौली के ग्राम सुहजनी के किसान के घर पहुंचाई गई यूरिया
जबलपुर – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार किसानों की सुविधा को देखते हुये जबलपुर जिले में उर्वरक की होम डिलेवरी प्रारम्भ कर दी गई है। मझौली विकासखंड के ग्राम सुहजनी के किसान ओमप्रकाश जिले के पहले किसान बन गये हैं, जिन्हें डबल लॉक केंद्र से उनके घर यूरिया के 14 बोरी भिजवाई गई।
उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम के मुताबिक किसानों को खाद प्राप्त करने में लगने वाले समय को बचाने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा शुरू की गई होम डिलेवरी योजना का लाभ लेने वाले जिले के पहले किसान ओमप्रकाश द्वारा यूरिया की ई-टोकन पोर्टल पर ऑन लाईन बुकिंग की गई थी। डॉ निगम ने बताया कि आज उनके घर 14 बोरी यूरिया मझौली डबल लॉक केंद्र से भिजवा दी गई है।
उप संचालक कृषि के अनुसार फिलहाल उर्वरक की होम डिलेवरी की योजना डबल लॉक केंद्र के पांच किलोमीटर के दायरे में शुरू की गई है। योजना के तहत उर्वरक की होम डिलेवरी पर परिवहन शुल्क 15 रुपये प्रति बेग तथा लोडिंग शुल्क 5 रुपये एवं अनलोडिंग 5 रुपये इस प्रकार कुल 25 रुपये प्रति बेग शुल्क लिया जा रहा है।