Uncategorized

जिले में 46 हजार 558 मीट्रिक टन यूरिया वितरित, 5 हजार 816 मीट्रिक टन यूरिया अभी भी उपलब्ध


जबलपुर| जिले में इस वर्ष एक अप्रैल से 3 सितंबर तक किसानों को 46 हजार 558.49 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। जबकि सितम्बर माह की यूरिया की 1 हजार 778.51 मीट्रिक टन की अनुमानित माँग के विरुद्ध 5 हजार 816 मीट्रिक टन यूरिया अभी भी जिले में उपलब्ध है। उप संचालक कृषि डॉ.एस के निगम के अनुसार जिले के किसानों को इस वर्ष एक अप्रैल से तीन सितंबर तक 84 हजार 513 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया गया है।

इसमें 46 हजार 558.49 मीट्रिक टन यूरिया के अलावा 16 हजार 919.85 मीट्रिक टन डीएपी, 8 हजार 486.08 मीट्रिक टन एनपीके 11 हजार 846.76 मीट्रिक टन एसएसपी तथा 702.18 मीट्रिक टन एमओपी भी शामिल है। डॉ.निगम ने बताया कि जिले में 84 हजार 513 मीट्रिक टन के वितरण के बावजूद जिले में अभी भी 25 हजार 543 मीट्रिक टन उर्वरक जिले में उपलब्ध है। इसमें 5 हजार 815.81 मीट्रिक टन यूरिया, 5 हजार 850.78 मीट्रिक टन डीएपी, 623.30 मीट्रिक टन एमओपी, 3 हजार 346.37 मीट्रिक टन एनपीके एवं 9 हजार 906 मीट्रिक टन एसएसपी शामिल है।


उप संचालक कृषि के मुताबिक जिले में वर्तमान में कुल उपलब्ध उर्वरक में से किसानों को वितरित करने विपणन संघ तथा सहकारी समितियों को 1 हजार 046 मीट्रिक टन यूरिया, 1 हजार 810.70 मीट्रिक टन डीएपी, 574.48 मीट्रिक टन एनपीके, 2 हजार 435.80 मीट्रिक टन एसएसपी एवं 65.65 मीट्रिक टन एमओपी का भंडारण कराया गया है।

इसी प्रकार निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों को 1 हजार 010.97 मीट्रिक टन यूरिया, 2 हजार 682.19 मीट्रिक टन डीएपी, 2 हजार 058 मीट्रिक टन एनपीके, 5 हजार 208.50 मीट्रिक टन एसएसपी एवं 387.70 मीट्रिक टन एमओपी उर्वरक उपलब्ध कराया गया है।


Related Articles

Back to top button