JabalpurMadhya Pradesh

शिक्षक दिवस: सीएम डॉ. मोहन ने शिक्षकों को दी चौथे वेतनमान की सौगात, गुरुजनों को दी शुभकामनाएं

भोपाल  शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षकों को चौथे वेतनमान की सौगात दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रशासन अकादमी, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2025 को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश के 55 लाख विद्यार्थियों को गणवेश खरीदने के लिए ₹330 करोड़ राशि का अंतरण किया।

1 लाख 50 हजार शिक्षक होंगे लाभान्वित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शैक्षणिक संवर्ग के सहायक शिक्षक, उच्च शिक्षक, नवीन शैक्षणिक संवर्ग के प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षकों को चतुर्थ कार्यमान वेतनमान दिया जाएगा। इससे प्रदेशभर के 1 लाख 50 हजार शिक्षक लाभान्वित होंगे।इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा और 2025-26 से शिक्षकों को चौथे वेतनमान की सौगात मिलेगी।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा- प्रख्यात शिक्षाविद, पूर्व राष्ट्रपति, ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। ‘राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ के अवसर पर सभी गुरुजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। एक शिक्षक अपने ज्ञान से न केवल बच्चों को संस्कारित एवं शिक्षित कर उनके भविष्य को संवारता है, बल्कि एक सशक्त राष्ट्र को आकार देने में भी महान योगदान देता है।



Related Articles

Back to top button