दिल्ली में सजेगा स्वदेशी मेला मई 2026, कैट जबलपुर भी लगायेगा अपना स्टॉल


जबलपुर। भारत के घरेलू व्यापार, एमएसएमई, स्टार्ट-अप, कारीगरों और मेड इन इंडिया उत्पादों को राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय मंच देने हेतु कन्फरडेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), स्वदेशी जागरण मंच एवं प्रमुख संगठनों के सहयोग से मई 2026 में प्रगति मैदान, नई दिल्ली में देश का सबसे भव्य “स्वदेशी मेला–2026” आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल अभियान को नया आयाम देगा।


गत 25 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित कैट की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल बैठक में पीयूष गोयल ने इस मेगा मेले के आयोजन का सुझाव दिया था। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने बताया कि यह मेला भारतीय उद्योग, उद्यमिता और कारीगरी को वैश्विक पहचान दिलाने का अब तक का सबसे बड़ा मंच बनेगा।


इस आयोजन के लिए राष्ट्रीय संचालन बोर्ड का गठन किया गया है, जिसकी पहली बैठक 4 दिसंबर को नई दिल्ली में होगी। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद प्रवीन खंडेलवाल के अनुसार, बोर्ड में देश के सभी राज्यों के 65 प्रमुख उद्योग एवं व्यापार प्रतिनिधि शामिल हैं।


मेले में उद्योग, व्यापार, स्टार्ट-अप, महिला उद्यमी, कारीगर, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, फूड प्रोसेसिंग, आयुर्वेद, टेक्नोलॉजी और ई-कॉमर्स जैसे सभी प्रमुख क्षेत्रों की भागीदारी होगी।

देशभर में राज्य-स्तरीय स्टीयरिंग कमेटियाँ बनाकर स्टॉल आमंत्रण हेतु राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाएगा।
“स्वदेशी मेला–2026” भारत की स्वदेशी शक्ति को विश्व मंच पर प्रस्तुत करने का एक ऐतिहासिक और निर्णायक प्रयास होगा।

जबलपुर के व्यापारी भी भाग लेंगे………..

स्वदेशी मेला 2026 में कैट जबलपुर की टीम में दीपक सेठी, राजीव बड़ेरिया, रोहित खटवानी, राजा सराफ, मदन अवस्थी, सीमा सिंह चौहान, कुसुम चौबे, एवं स्वदेशी जागरण मंच से योगेश मिश्रा एवं अन्य सदस्य के साथ मिलकर एक मीटिंग करके निर्णय लिया है, कि मेल में जबलपुर से 20 से 25 व्यापारी भी मिलकर अपना इंस्टॉल लगाएंगे, ताकि जबलपुर के व्यापारियों को भी एक राष्ट्रीय, एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर अपने व्यापार बढ़ाने का मौका मिलेगा|