आ जाना ओ महावीरा, हमारी रामायण में जैसे भक्तिमय भजनों की पुकार से गूंजा प्रसंग परिसर अवसर था प्रसंग अंतरराष्ट्रीय मंच के 500 आयोजन पूर्ण होने एवं मां नर्मदा प्रसंग विश्व महाअधिवेशन को प्रारंभ करने के उपलक्ष्य में भगवान श्री राम और हनुमान जी की कृपा से आयोजन सफल हो। सुख समृद्धि एवं विश्व शांति की मंगल कामना हेतु प्रसंग अंतरराष्ट्रीय मंच के द्वारा साहित्य परिसर कचनार सिटी में संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भक्तिमय श्री राम भजनों की प्रस्तुति साहित्यकारों एवं गायकों द्वारा दी गई, प्रसंग संस्था द्वारा भोग प्रसाद एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसे सभी भक्तों ग्रहण किया, इस अवसर पर इंजीनियर विनोद नयन,डॉ अनामिका तिवारी, निर्मला तिवारी, इंदु सिंह कंचन, कृष्णा राजपूत, मुकुल तिवारी, डॉ रानू रूही, डॉ मकबूल अली,सुभाष मणि बैरागी,प्रकाश ठाकुर,जी डी सोलंकी, सुरेश विचित्र, डॉ विनीता पाण्डेय,एड. तृप्ति त्रिवेदी,डॉ विनोद बाजपेई, डॉ गीता पांडे, डॉ संध्या पाठक,प्रभा,श्रीवास, सविता बैदेही, रश्मि पांडे, तरूणा खरे, प्रतिमा अखिलेश, प्रीति नामदेव भूमिजा, गीता गुप्ता, राधिका, रेखा खरे, स्मृति नामदेव, सुनीता दुबे, रंजना सिंह,मदन श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, संजय अग्रवाल, रमाकांत गौतम अखिलेश खरे, सहित नगर के साहित्यकार एवं भक्त उपस्थित रहे, इंजीनियर जी व्ही अग्रवाल ने शानदार गीत प्रस्तुत किये संपूर्ण आयोजन राममय हो गया।