पाटन की साहू कालोनी में आवारा श्वान के हमले से मासूम गंभीर

जबलपुर। गुरुवार सुबह पाटन क्षेत्र की साहू कॉलोनी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 6 वर्षीय मासूम कविता पर स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर दिया। बच्ची को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है।
सुबह करीब 7 बजे मासूम कविता अपनी मां के कहने पर किराना दुकान से साबुन लेने गई थी। वापसी के दौरान रास्ते में अचानक 3–4 आवारा कुत्ते उसके पीछे पड़ गए और उस पर टूट पड़े। बच्ची चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन श्वानों ने लगभग 2–3 मिनट तक उसे नोच-खसोट कर घायल कर दिया। राहगीरों ने पत्थर फेंककर श्वानों को वहां से भगाया, लेकिन एक श्वान बच्ची का पीछा करते हुए उसके घर तक घुस आया।
परिजनों ने बच्ची को तत्काल पाटन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोटों को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बच्ची के सिर, हाथ, पैर और कंधे पर गहरे घाव हैं। हमले के बाद से मासूम इतनी सहमी हुई है कि उसके मुंह से आवाज तक नहीं निकल पा रही है।
बच्ची की मां अहिल्याबाई ने बताया कि वे मूल रूप से डिंडोरी जिले की रहने वाली हैं और करीब छह महीने से पाटन में किराए के मकान में रहकर मजदूरी कर रही हैं। पिता नागपुर में मजदूरी करते हैं, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। मकान मालिक धनीराम ने बताया कि सही समय पर लोगों ने ध्यान न दिया होता तो बच्ची की जान भी जा सकती थी।
पाटन स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची को तत्काल बड़े स्तर के इलाज की जरूरत है। वहीं, पाटन नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जागेंद्र सिंह ने घटना को दुखद और हृदय विदारक बताया।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद जल्द ही स्ट्रीट डॉग्स पकड़ने का अभियान चलाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल बच्ची का इलाज मेडिकल कॉलेज जबलपुर में जारी है और पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर गहरी चिंता व आक्रोश है।