जबलपुर। जबलपुर में आवारा श्वानों को हो रहे कहर पर नियंत्रण करने हेतु 21 सदस्यीय सेंट्रल कमेटी आज ही गठित की गई है। वार्ड समितियां एक माह के भीतर गठित की जायेंगी।
यह जानकारी उपभोक्ता मंच को देते हुए महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने बताया कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आज ही कठौंदा जाकर वहां के डॉग हाउस की क्षमता बढ़ाने हेतु रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द टेण्डर जारी कर इस डॉग हाउस का विस्तार करने हेतु निर्देश दिए जायेंगे, जिससे एक माह के भीतर इस संबंध में काम पूरा किया जायेगा। उन्होंने आवारा श्वानों की नसबंदी तथा टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी किए तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
इसके पूर्व में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, भारतीय वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन, महिला समिति, पेंशनर्स समाज तथा सीनियर सिटिजन वेलफेयर एसोसिएशन आदि संगठनों के पदाधिकारियों ने महापौर से जबलपुर में आवारा श्वानों के नियंत्रण पर ठोस कार्यवाही की चर्चा की।
डॉ. पी. जी. नाजपांडे ने बताया कि 12 सितम्बर को महापौर ने आवारा श्वानों के संबंध में बैठक आयोजित की थी जिसमें सेंट्रल कमेटी, वार्ड कमेटियां तथा कठौंदा डॉग हाउस की क्षमता बढ़ाने हेतु निर्णय लिया गया था। लेकिन 2 माह बीतने के बावजूद भी इन निर्णयों पर कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने बताया कि 03 नवम्बर को म.प्र. शासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया है जिसमें जबलपुर को उल्लेख किया गया है। अतः अब ठोस कार्यवाही नहीं होगी तो जन संगठन सड़क पर आंदोलन करेंगे, तथा सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर कर जबलपुर में हो रही निष्क्रियता सामने लाई जायेंगी।
इस अवसर पर एड.वेदप्रकाश अधौलिया, टी. के. रायघटक, डी. के. सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सुशीला कनौजिया, डी. आर. लखेरा, विनायकराव सोरते, कुन्दन सिंह नेगी, लखन प्रजापति, ममता हरदहा, उमा दाहिया, मोहन श्रीवास्तव, अनुज कुमार परोहा, राममिलन शर्मा आदि उपस्थित थे।