जबलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने यहां कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर के लिए प्रासंगिक तिथियों को एक सप्ताह बढ़ाकर संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इसके अनुसार, गणना अवधि अब 11 दिसंबर हो गई है और मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया भी 11 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी।
कलेक्टर यहां पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे| उन्होंने बताया कि नियंत्रण तालिका का अद्यतनीकरण और ड्राफ्ट रोल की तैयारी 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक की जायेगी। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 16 दिसंबर को किया जाएगा और दावे-आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक होगी।
इसके बाद, गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावे एवं आपत्तियों का निपटान 16 दिसम्बर से 7 फरवरी तक किया जाएगा। मतदाता सूची के मापदंडो की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति की अवधि 10 फरवरी है और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा।