जबलपुर। हाईवे मार्ग पर लगातार लूट की घटनाएं हो रही है| जबलपुर, रीवा हाईवे, जबलपुर नागपुर हाईवे पर आए दिन लूट के मामलें प्रकाश में आ रहे है| कल शाम सुबह सिहोरा एनएच 30 पर रोड किनारे नागपुर से आ रहे बेटे का इंतजार कर रहे एक वृद्ध को चाकू अड़ाकर स्कूटी व बाईक में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने लूट लिया| पहले तो बदमाशों ने वृद्ध से सिहोरा से रीवा मार्ग का पता पूछा उसके बाद चाकू अड़ाकर उसके जेब से डायरी और मोटरसायकिल लूट ली| डायरी में जरुरी दस्तावेज रखे हुए थे|
सिहोरा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंजताल निवासी 59 वर्षीय दिनेश कुमार काछी अपनी बाईक क्रमांक एमपी 20 एन वाई 4652 लेकर एनएच 30 रोड गंजताल रोड पर किनारे पर खड़े होकर नागपुर से आ रहे अपने बेटे सुनील का इंतजार कर रहे थे| इसी बीच स्कूटी में एक और मोटर सायकिल में दो लड़के आए और उनसे रीवा का रास्ता पूछा और उसी दौरान बाईक में आए लड़के ने चाकू अड़ाया और शर्ट की जेब में रखी छोटी डायरी जिसमें आधारकार्ड, मोटर सायकिल का रजिस्ट्रेशन कार्ड, पेन कार्ड, पंचायत आईडी ड्रायविंग लायसेंस और बाईक, वीवो कंपनी को मोबाइल लूटकर जबलपुर तरफ भाग गए| तीनों अज्ञात लड़कों की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष होगी। पुलिस ने तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
