
जबलपुर। जबलपुर जिले के खितौला थाना क्षेत्र स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में सोमवार की सुबह हुई 15 करोड़ रुपए मूल्य के सोने और 5 लाख रुपए नकदी की सनसनीखेज डकैती के मामले में पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुंच गये हैं.
हालांकी पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. ग्रामीणों की मानें तो उस मकान के मालिक को पुलिस ने पूछताछ के लिये हिरासत में लि या है, जहां आरोपी किराए का मकान लेकर रुके थे.
ग्रामीणों की मानें तो आरोपी अधिकांश समय हेलमेट पहने रहते थे. सूत्रों का कहना है की इस डकैती का मास्टर माइंड पाटन का एक युवक बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने राउंडअप किया तो पता चला की वारदात करने वाले उत्तर प्रदेश के पेशेवर अपराधि हैं. जिन्हें वारदात के लिये कान्ट्रेक्ट पर बुलाया गया था. आरोपियों ने एक स्थानीय युवक के माध्यम से मास्टर माइंड ने आरोपियों को मकान किराए से दिलवाया था, जिसके बदले में स्थानीय युवक ने दलाली के दो हजार रुपये भी लिये थे. कहा जा रहा है की पुलिस ने इन सबसे पूछताछ के बाद आरोपियों द्वारा मकान मालिक के पास जमा कराए गये आधार कार्ड की फोटो कापी के आधार पर आरोपियों के पते ठिकाने ज्ञात कर लिये हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस की 15 टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक इस डकैती की वारदात का मास्टरमाइंड पाटन निवासी है। उसने वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधियों को किराए पर बुलाया था।
मकान से मिला हथियारों का जखीरा …
वारदात के बाद पुलिस ने उस मकान की तलाशी ली, जहां आरोपी रुके थे। बताया जा रहा है की तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां से पांच पिस्टल, कई बैग और थैले बरामद किए। पुलिस ने घटना स्थल से इंद्राला मझौली तक लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इन फुटेज से स्पष्ट हुआ कि घटना वाले दिन मकान में रह रहे सभी लोग गायब हो गए थे। इससे पुलिस का शक और गहरा गया।
आधार कार्ड से मिली अहम जानकारी …
बताया जा रहा है की गैंग ने मकान मालिक को जो आधार कार्ड दिए थे, उनके आधार पर पुलिस ने आरोपियों का स्थायी पता और अन्य विवरण निकाल लिए। यही सुराग पुलिस को गिरफ्तारी की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं।
आईजी-एसपी कर रहे निगरानी …
डकैतों को पकड़ने के लिए 30 से अधिक पुलिस टीमें गठित की गई हैं। आईजी प्रमोद वर्मा और एसपी संपत उपाध्याय पूरे मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वारदात के दिन और बाद में भी दोनों अधिकारी खितौला पहुंचे, जहां उन्होंने मौके पर मिले साक्ष्यों की समीक्षा की और पुलिस टीमों को निर्देश दिए कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
घटना ने मचा दिया था हड़कंप …
गौरतलब है कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे नकाबपोश डकैत हथियारों से लैस होकर इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में घुसे। उन्होंने कर्मचारियों को कट्टे की नोक पर बंधक बनाया और बैंक से करीब 15 करोड़ रुपए का सोना और 5 लाख रुपए नकद लूटकर महज 15 मिनट में फरार हो गए थे।
वर्जन…
बैंक लूट मामले में पुलिस तेजी से काम कर रही है, जैसी ही कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी, उसे सांझा किया जाएगा. फिलहाल पुलिस को उम्मीद है की आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे, अभी मामले की जांच चल रही है.
– संपत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक, जबलपुर