कजरवारा के चौकसे परिवार में शोकसंवेदना व्यक्त करने पहुंचे विधायक


जबलपुर। कैंट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने सोमवार को कजरवारा के चौकसे परिवार में दिवंगत शिव प्रसाद चौकसे के निवास में जाकर उनकी पत्नी, पुत्र प्रशांत चौकसे, छोटे भाई अशोक चौकसे को सांत्वना दी, परिवार सदस्यों को हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया।

विगत दिनों उनका अचानक निधन हो गया , दिवंगत शिवप्रसाद (कोंडीलाल) सामाजिक कार्यकर्ता, रामायण मंडल , हनुमान कीर्तन मंडल के अध्यक्ष थे, राम मंदिर, सिद्धेश्वरी मंदिर, नर्मदा जी में प्रति सप्ताह सुंदर कांड करते थे। चौकसे समाज में उनके निधन से भारी क्षति हुई है।


दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना में विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी,पार्षद कृष्णा दास चौधरी, अटल उपाध्याय, सुंदर अग्रवाल, आशीष दास चौधरी,अभय उपाध्याय, नमन उपाध्याय,संतोष यादव,अनिल ठाकुर, संदीप सोनी, अनिल चौकसे , संतोष रजक , सतेंद्र सोनी, निक्की शामिल थे।