सर्विस चैलेंजर ने जीता अपना लीग मैच

जबलपुर। मजदूर संघ हथौड़ा कार्य समिति के तत्वाधान में चल रहे जीसीएफ प्रीमियर लीग इंटरसेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मुकाबला सर्विस चैलेंजर बनाम टी 90 राइडर्स के बीच था सर्विस चैलेंजर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया टी 90 राइडर्स के कप्तान जे पी और रतिकांत के अच्छे शुरुआत के बावजूद टी 90 राइडर्स एक बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रही और निर्धारित 10 ओवर में 7विकेट के नुक्सान पर सिर्फ 74 रन ही बना सकी सर्विस चैलेंजर के कप्तान जितेन्द्र मैहर ने 2 ओवर पर 8 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिया 74 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्विस चैलेंजर की मात्र 7 ओवर 3 बॉल में 4 विकेट खोकर 75 रन बनकर आसानी से जीत लिया| मिडिया प्रमुख उत्तम विश्वास से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैन ऑफ दी मैच का अवॉर्ड समिति के उपाध्यक्ष बीरबल सिंह और देवेंद्र प्रताप में सर्विस चैलेंजर के देवेंद्र प्रधान को दिया खेल संचालन में यूनियन के सुशील चौहान अमित शर्मा मिथुन दिनेश खन्ना दीप विश्वकर्मा अजय पांडे राजेश शर्मा विजय चौहान मनोज सोनकर सहित सभी वर्क्स कमेटी मेंबर शामिल थे|