रन फॉर यूनिटी  देश की अखंडता और एकता के संकल्प लिए है  बीएल…संतोष, सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती पर  भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री

जबलपुर। आधुनिक भारत के निर्माता लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के कारण आज भारत एक है, देश की स्वतंत्रता के बाद यदि सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे व्यक्ति नहीं होते तो हमारा देश का जिस तरह बंटवारा किया गया था उसी तरह देश के अंदर भी छोटे छोटे टुकड़ो में देश बंट जाता आज भारत के अखंड स्वरुप के निर्माता देश के तत्कालीन गृह मंत्री लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आज 150 वीं जन्म जयंती है|

देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन देश भर में किया जा रहा यह सरदार पटेल के प्रति हमारा कृताग्यता का भाव है यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  बीएल संतोष ने भाजपा जबलपुर महानगर द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुये राइट टाउन स्टेडियम में कही।

उल्लेखनीय है कि सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, राइट टाउन स्टेडियम से निकली इस एकता दौड़ में शहर के 5 हजार से अधिक बच्चों, युवाओं, खिलाड़ियों और छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. 

भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  बीएल संतोष, राज्य सभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकी, भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, विधायक अशोक रोहाणी, अजय विश्नोई, नीरज सिंह, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज,  सदानंद गोडबोले, स्वाति गोडबोले, राममूर्ति मिश्रा, संदीप जैन, पंकज दुबे, रजनीश यादव की उपस्थिति में आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड़ राइट टाउन स्टेडियम के  होटल सत्य अशोका गेट से प्रारम्भ हुई जो तीन पत्ती, मढ़ाताल गुरुद्वारा, यातायात थाने के सामने से जमुना प्रसाद अग्रवाल चौक होते हुये पुनः राइट टाउन स्टेडियम में समाप्त हुई. समापन अवसर पर दौड़ में सम्मलित सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र दिए गए।

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने अपने सम्बोधन में कहा 15 अगस्त 1947 को हमारा देश स्वतंत्र हुआ किन्तु जिस तरह अंग्रेजो ने देश का बंटवारा करते हुये धर्म के आधार पर उसे दो भागो में बाँट दिया उसी तरह देश के अंदर भी देश को बाँटने का काम अंग्रेजो ने किया था, और 6 सौ से अधिक रजवाड़ो और रियासतों को स्वयं निर्णय करने का अधिकार देकर ब्रिटिशर चले गए और हमारे साथ धोखा हो गया पर सरदार पटेल ने देश की अखंडता और एकता के लिए कार्य करते हुये देश की 600 से अधिक रियासतों को एक करने का कार्य प्रारम्भ किया और देश की एकता को बनाये रखा, आज हम जिस भारत का भौगोलिक नक्शा देखते है भारत के निर्माता सरदार बल्लभ भाई पटेल ने है, उन्होंने सभी राजवाड़ो और रियासतों से एक एक कर चर्चा की और उनके विलय पत्र भी हस्ताक्षर कराये।

उन्होंने कहा जबलपुर रानी दुर्गावती, राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह जैसे अनेक बलिदानियों की धरती है जिनके समर्पण और बलिदान के कारण आज हम स्वतंत्र हवा में सांस लें रहे है हमें आज़ादी सिर्फ चर्चा और समझौते से हमें नहीं मिली बल्कि हमें आज़ादी इन वीरों के संघर्ष और बलिदान से मिली है इसीलिए इस आज़ादी का मूल्य समझिये और इसके लिए हमें सदा सर्वदा जागरूक रहना होगा नहीं तो हमें मिली यह आज़ादी नहीं बचेगी।

श्री संतोष ने कहा आज सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर आयोजित यह दौड़ व्यायाम और प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं है बल्कि यह दौड़ देश की अखंडता और एकता के संकल्प लिए है इसीलिए आज के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हम संकल्प लें कि हम राष्ट्र को एक रखेंगे, राष्ट्र को अखंड रखेंगे, और राष्ट्र को सदा सर्वदा श्रेष्ठ बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित करेंगे।

राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकी ने सभी को देश के अखंडता और एकता का संकल्प दिलाया। स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने दिया। कार्यक्रम का शुभारंम दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर शरद अग्रवाल, रोहित जैन, अभय सिंह ठाकुर, राजेश मिश्रा, अंजू भार्गव, सोनू बचवानी, प्रनीत वर्मा, कैलाश साहू, कुंडल राव, कमलेश अग्रवाल, श्रीकान्त साहू, रवि शर्मा, रूपा राव, ईशान नायक, रौनक अग्रवाल, संतोष यादव, योगेश लोखंडे, पुष्पराज सेंगर, पुष्पराज पांडे, प्रशांत दुबे गुल्लन, नरेश पटेल, दिलीप पटेल, शैलेन्द्र विश्वकर्मा के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता एवं युवा साथी शामिल हुये।