JabalpurMadhya Pradesh

सराफा व्यापारी गुंडागर्दी के खिलाफ सड़क पर उतरे, एसपी को ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी


जबलपुर। गत 21 जुलाई को सुपर मार्केट के सामने स्थित सुहागन आभूषण भंडार में हुई अपराधिक घटना को लेकर स्वर्ण व्यापारियों ने खासा आक्रोश व्याप्त हैं| मंगलवार को सराफा एसोसिएशन के नेतृत्व में करीब 500 व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है| ज्ञापन में कहा गया है कि इस घटना से पूरे जिले में ज्वेलर्स व्यापारियों में रोष व भय का माहौल व्याप्त है ज्वेलर्स व्यापारी इसलिए भी भय मे है कि जब शहर के सघन क्षेत्र सुपर मार्केट में अपराधी पूरी गैंग के साथ घुसकर लूट, बलवा और प्राण घातक हमला किया जा सकता है तो जो व्यापारी आउटसाइड और उपनगरीय क्षेत्रों में हैं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा| पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया है कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा| सराफा एसोसिएशन ने मुख्य अपराधियो की जल्दी गिरफ्तारी न होने पर बड़े आंदोलन की भी चेतावनी भी दी है| इस अवसर पर मध्य प्रदेश सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ जबलपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बख्तावर उपाध्यक्ष नवीन सराफ, महेंद्र ओसवाल सचिव अमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष ओम सोनी सह सचिव कृष्ण कुमार सुहाने, विवेक अग्रवाल,सुरेश सराफ, पवन समदड़िया प्रभात जैन अभिषेक कोठारी मनोज चौधरी प्रशांत चतुर्वेदी संदीप भरा अशोक जवेरी नितिन जैन सुनील जैन पायल अंकुर रावत दिलीप अग्रवाल एडवोकेट सुनील सोनी मिंटू राजपूत संतोष सोनी मनोहर सोनी के साथ बड़ी संख्या में जबलपुर नगर एवं उप नगरीय क्षेत्रों के सराफा व्यापारी उपस्थित थे|

Related Articles

Back to top button