जबलपुर। पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटंगी मंडल में सांसद आशीष दुबे का सघन प्रवास दौरा व्यापक जनसहभागिता के साथ हुआ। प्रवास के दौरान सांसद दुबे ने काकरखेड़ा, गंजखमरिया, बोरिया, भिलौदा, मुर्रर्ई एवं गनियारी ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ग्रामीणजनों से भेंट कर प्रत्यक्ष संवाद किया तथा जमीनी स्तर पर विकास कार्यों की स्थिति का अवलोकन किया। सांसद ने ग्राम पंचायत स्तर पर स्वीकृत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यकतानुसार सांसद मद के नवीन विकास कार्यों के प्रस्ताव भी लिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण अंचल को सशक्त बनाना हैं तथा इन योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। ग्रामीणों द्वारा सड़क,पेयजल जैसी अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएँ सांसद के समक्ष रखी गईं, जिनके समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश सांसद द्वारा दिए गए।
कटंगी मंडल में पानी के टैंकर वितरण………….
प्रवास के दौरान कटंगी मंडल में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु पानी के टैंकर वितरण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों को सांसद निधि से पानी के टैंकर वितरित किए गए। जिससे गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से राहत मिलेगी। श्री दुबे ने कहा कि पेयजल जैसी बुनियादी आवश्यकता को लेकर हमारी सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और आवश्यकता अनुसार आगे भी वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जाएंगी।
ये रहे मौजूद……………….
प्रवास एवं कार्यक्रमों के दौरान शिव पटेल पूर्व जिलाध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह मंडलअध्यक्ष, अमिताप साहु अध्यक्ष नगर परिषद कटंगी, सत्येंद्र सिंह, हरि सिंह, राजेश दाहिया, रुपेश पटेल, भागवत पटेल, शिव केदार पटेल, प्रकाश पटेल, जसपाल सिंह राजपूत, आशीष पटेल, संदीप शुक्ला, शक्ति यादव, हाकम सिंह, देवेंद्र यादव, राकेश सिंह, दादू भाई, कमलेश ताम्रकार, अमित सिंघई, संजय पटेल, रामकृष्ण यादव, पराग सिंह, विवेक पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा परिवारजन, कार्यकर्तागण एवं प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।