51 जोड़ों का हिंदू रीति–रिवाज से सामूहिक विवाह, सर्व स्वर्णकार महिला उत्थान समिति का आयोजन


जबलपुर। जिले के बरेला ग्राम पंचायत पटपरा में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह समारोह में आज समाजसेवा और मानवीय सहयोग का अद्वितीय संगम देखने को मिला। सर्व स्वर्णकार महिला उत्थान समिति एवं भारतीय हिंदू महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से आए 51 जोड़ों का विवाह हिंदू परंपराओं के अनुसार सम्पन्न कराया गया।

समारोह की प्रमुख आयोजनकर्ता श्रीमती मंजू सोनी ने बताया कि सभी नवविवाहित जोड़ो को समिति की ओर से आवश्यक गृहस्थी सामग्री, एवं समाज के प्रतिष्ठित स्वर्णकार बंधुओं द्वारा आभूषण, उपहार और शुभकामनाएँ दी गईं।

इस अवसर पर सफल आयोजन के लिए मंजू सोनी का सम्मान समाजवासियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुरेश सोनी (नागौद), डॉ बी एल सोनी, राजकुमार सोनी गंजबासौदा, सुषमा सोनी, अंजना सोनी, एवं संपूर्ण सोनी समाज का सहयोग रहा।

बारात का दृश्य अत्यंत आकर्षक रहा………..

51 दूल्हे 51 घोड़ों पर सवार होकर बैंड–बाजों के साथ मंडप स्थल पहुँचे। वहां परिवारजन और समाज की मौजूदगी में पारंपरिक जयमाला के साथ दांपत्य जीवन की शुरुआत हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह के सभी संस्कार सम्पन्न हुए, जिसने पूरे आयोजन को आध्यात्मिक गरिमा प्रदान की।

अगला सम्मेलन 19 अप्रैल को ……….


इस सामूहिक सम्मेलन के बाद अगला सर्वसमाज का अगला निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 19 अप्रैल 2026 को आयोजित होगा।