रोटरी डिस्ट्रिक्ट फाउंडेशन, मेम्बरशिप एवं पब्लिक इमेज सेमिनार – संस्करधानी में 30 नवंबर को

जबलपुर। आर्थिक रूप से समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण तथा समाज सेवा के विविध कार्यों को नई गति देने हेतु रोटरी का वार्षिक रोटरी डिस्ट्रिक्ट फाउंडेशन, मेम्बरशिप एवं पब्लिक इमेज सेमिनार आगामी 30 नवंबर को संस्करधानी जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन होटल हिल्टन में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 के प्रांतपाल रोटे अमित जायसवाल के नेतृत्व में संपन्न होगा।
सेमिनार चेयरमैन रोटे एन.के. श्रीवास्तव, सचिव रोटे अखिलेश बादशा, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा एवं डिस्ट्रिक्ट मीडिया चेयरमैन रोटे नितिन जैन द्वारा संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस महत्वपूर्ण सेमिनार की जानकारी मीडिया को प्रदान की गई।

सेमिनार में डिस्ट्रिक्ट 3261 के प्रांतपाल रोटे अमित जायसवाल, पूर्व प्रांतपाल रोटे विवेक तन्खा (राज्यसभा सांसद), विशिष्ट वक्ता रोटे बिंदु सिंह (पटना) एवं रोटे उत्तम सिंह (वाराणसी) एवं डिस्ट्रिक्ट 3261 के पूर्व प्रांतपाल रोटे उमाकांत शर्मा,रोटे रंजीत सिंह सैनी, रोटे शांशक रस्तोगी, रोटे मंजीत सिंह, रोटे सुनील फाटक, निवर्तमान प्रांतपाल रोटे अखिल मिश्र, नवनिर्वाचित प्रांतपाल आलम सिंह रूपरा एवं रोटे भानु प्रताप चौधरी, सहित मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के वरिष्ठ रोटेरियन बतौर विशिष्ट वक्ता शामिल होंगे।
साथ ही डिस्ट्रिक्ट 3261 की प्रथम महिला रोटे पल्लवी जायसवाल भी कार्यक्रम मे विशेष रूप उपस्थित रहेगी ।
इस अवसर पर रोटरी की भावी दिशा, मानवीय सेवा के क्षेत्र में नवाचार, सदस्यता वृद्धि एवं सार्वजनिक छवि को सुदृढ़ करने पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

यह आयोजन जबलपुर के सभी रोटरी क्लबों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ रोटेरियन तथा नए रोटरी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे
इस कार्यक्रम में जबलपुर के अतिरिक्त नरसिंहपुर, गाडरवाड़ा, मंडला, दमोह एवं बालाघाट, नैनपुर के रोटरी क्लबों से 200 से अधिक रोटेरियन इस महत्वपूर्ण वार्षिक आयोजन में शामिल होने जबलपुर आ रहे हैं ।
कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए आयोजन समिति के को – चैयरमेन रोटे संजय छतानी, रोटे दिनेश कालवे, रोटे दीपक सिंघई, सचिव – रोटे अखिलेश बादशाह, रोटे आबू फौजदार, कोषाध्यक्ष – रोटे विनोद शर्मा, रजिस्ट्रेशन समिति – रोटे समर सिंह गायकवाड़, रोटे शोभित वर्मा, रोटे कविता श्रीवास्तव, रोटे रोटे शिखा पुराणिक, सर्जेंट-एट-आर्म्स रोटे दीप मुखर्जी, रोटे नितिन पालीवाल, रोटे रूपेश राय, रोटे जय सचदेव आदि कार्यक्रम को अंतिम स्वरूप प्रदान कर रहे हैं ।