जबलपुर। साहू समाज के वरिष्ठ पूर्व महापौर प्रभात साहू के मार्गदर्शन में एवं चुनाव अधिकारी संजय कुमार साहू भेड़ाघाट के द्वारा चुनाव नियमावली का पालन करते हुए विधिवत चुनाव कार्यक्रम राइटटाउन स्थित होटल ट्रायोमैक्स में कराए गए।
जिसमें अध्यक्ष पद हेतु वीरेंद्र कुमार साहू, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार साहू, उपाध्यक्ष डीके साहू, संयुक्त सचिव पीयूष सोन, प्रचार मंत्री राज साहू एवं कार्यकारिणी सदस्य सुबोध साहू, प्रीतम लाल साहू, सुबोध कठर एडवोकेट, शिवनारायण साहू, शिवकुमार साहू कटंगी, रमेश साहू अधारताल, प्रदीप साहू महाराजपुर, रूपलाल साहू निर्विरोध निर्वाचित हुए।
सभी निर्वाचित पदाधिकारी का प्रभात साहू ने माला पहनकर स्वागत किया। निवृतमान अध्यक्ष उदयभान साहू ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।निर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू ने आश्वासन दिया कि हम अधिक से अधिक युवाओं को जोड़कर समाज को नई दिशा देने का पूरा प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर साहू समाज के वरिष्ठ गणमान्य मुकेश चौधरी, हरीश साहू, रवि साहू, गगन साहू गंजीपुरा, रिषी साहू, इंजीनियर सीपी साहू, इंद्र कुमार साहू, रांझी से विनोद साहू, सुरेश साहू, रामकृपाल साहू, कटंगी नगर परिषद के अध्यक्ष अमिताभ साहू, रविकांत साहू, बी डी साहू, पूर्व पार्षद संजय साहू कांचघर, सुरेंद्र साहू सोनपुर आदि उपस्थित रहे।