जबलपुर। विगत दिवस जबलपुर में आयोजित रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के प्रतिष्ठित ‘अवॉर्ड सेरेमनी’ में रोटरी क्लब संस्कारधानी को वर्ष 2024-25 के दौरान रोटरी के सात प्रमुख कार्य क्षेत्रों में किए गए अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के पूर्व प्रांतपाल रोटे. अखिल मिश्रा ने स्वयं यह सम्मान क्लब को प्रदान किया। क्लब का यह उत्कृष्ट प्रदर्शन, रोटरी वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष रोटे. सुनील जसवानी और सचिव रोटे. पारस मखीजा के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर, क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रोटे. अरुण गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रोटे. अनिल अग्रवाल, रोटे. अमित जैन, रोटे. समर गायकवाड़, और रोटे. अंजुल जैन को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब संस्कारधानी के पूर्व अध्यक्ष रोटे. नितिन जैन ने बताया कि “यह सम्मान हमारे क्लब की सातों सेवा क्षेत्रों – शांति स्थापना, रोग निवारण एवं उपचार, जल एवं स्वच्छता, माता एवं शिशु स्वास्थ्य, मौलिक शिक्षा एवं साक्षरता, आर्थिक एवं सामुदायिक विकास, और पर्यावरण संरक्षण – में गहरी भागीदारी को दर्शाता है।