रोटरी क्लब धमतरी के 100 से अधिक रोटेरी दंपती सदस्यों का समूह रायपुर में आयोजित रोटरी वार्षिक महोत्सव में होगा शामिल

रायपुर| रोटरी क्लब धमतरी के 100 से अधिक रोटरी दम्पति सदस्यों का समूह रायपुर में होने वाले रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 के वार्षिक डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस “संगम मित्रों का” में शामिल होने जा रहे हैं।

यह जानकारी  डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रोटे अजित खंडेलवाल एवं डिस्ट्रिक्ट मीडिया चैयरमेन रोटे नितिन जैन द्वारा संयुक्तरूप से मीडिया को प्रेसरिलीज के माध्यम से प्रदान की गई ।

रोटरी क्लब धमतरी के अध्यक्ष रोटे मनीष मित्तल, सचिव रोटे अर्पित जैन, कोषाध्यक्ष रोटे सुनील अग्रवाल, सहायक प्रांतपाल रोटे कमल सेठी एवं सिटी कॉर्डिनेटर रोटे पायल अजय गोयल के नेतृत्व में यह समूह इस महोत्सव में शामिल होने रायपुर जा रहा है ।

रोटरी डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस – “संगम मित्रों का का आयोजन 20-21 दिसंबर 2025 रायपुर में धमतरी के युवासमाज सेवी एवं छत्तीसगढ़ रत्न , डिस्ट्रिक्ट 3261 के प्रांतपाल रोटे अमित व् डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रोटे पल्लवी जायसवाल के नेतृत्व में एवं रोटरी क्लब धमतरी के तत्वावधान में संपन्न होगा ।

 यह वार्षिक सम्मेलन देश के विभिन्न राज्यों के सभी क्लबों की उपलब्धियों को साझा करने, भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने और रोटेरियन के बीच मित्रता, नई आर्थिक संभावना तलाशने और सहयोग को मजबूत करने के लिए आयोजित किया जाता है।

इस वार्षिक उत्सव में डिस्ट्रिक्ट 3261 के विभिन्न राज्यों सभी क्लबों के 1000 से अधिक रोटरी सदस्यों के सपरिवार रायपुर आने की संभावना है।