रायपुर| रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 की वार्षिक डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस “संगम मित्रों का” के लिए देश के विभिन्न राज्यों से अब तक 700 से अधिक रोटेरियन रायपुर आने की तैयारी में हैं। इस आयोजन के लिए पंजीकरण संख्या लगातार बढ़ रही है।
रोटरी सदस्यों का उत्साह चरम पर है और इस वर्ष 1000 से अधिक रोटेरियन सदस्य सपरिवार रायपुर आने की संभावना है, अब तक कई क्लबों ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज की हैं जिसमें सर्वाधिक 101 पंजीकरण रोटरी क्लब रायपुर रॉयल के है, इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब जगदलपुर ने 51 तथा रोटरी क्लब संबलपुर ने 53 पंजीकरण दर्ज कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धियों पर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल रोटे सोमनाथ अग्रवाल, रोटे अजय खंडेलवाल, रोटे सुशील रामदास अग्रवाल एवं डिस्ट्रिक्ट मीडिया चेयरमैन रोटे नितिन जैन ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी क्लबों को बधाई दी।
आयोजन की तैयारी एवं पंजीकरण बढ़ाने में रोटे डॉ. नवीन बागरेचा (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल), रोटे राहुल जैन (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ जगदलपुर) और रोटे रश्मि रंजन महापात्रा (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ संबलपुर) की नेतृत्व क्षमता और टीमवर्क की विशेष रूप से सराहना की गई है।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अमित जायसवाल एवं डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रोटे पल्लवी जायसवाल ने सभी क्लब अध्यक्षों एवं सदस्यों से आज ही अपना पंजीकरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि “संगम मित्रों का” को एक भव्य, सफल और यादगार सम्मेलन बनाने में सभी रोटेरियनों की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण है।