जबलपुर, निर्वाचित प्रांतपाल रोटे आलम सिंह रूपरा ने आज रोटरी वर्ष 26-27 के सहायक प्रांतपालों एवं डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारियों के साथ “कॉफ़ी के साथ चर्चा” शीर्षक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक का उद्देश्य आगामी रोटरी वर्ष में रोटरी की मूल भावना को केंद्र में रखते हुए सार्थक और प्रभावी सेवा कार्यों के लिए सभी पदाधिकारियों को प्रेरित एवं मार्गदर्शन प्रदान करना था।
डिस्ट्रिक्ट मीडिया चेयरमैन रोटे नितिन जैन ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल रोटे रंजीत सिंह सैनी, रोटे सुनील फाटक, रोटे अखिल मिश्रा एवं वर्तमान प्रांतपाल रोटे अमित जायसवाल ने नव-मनोनित पदाधिकारियों को संबोधित किया तथा नई जिम्मेदारियों के प्रति उनका उत्साहवर्धन किया।
बैठक के सफल आयोजन में रोटरी वर्ष 26-27 के सहायक प्रांतपाल रोटे रवि वैश्य, रोटे अनिल दुबे, रोटे राकेश नेमा, रोटे नितिन पालीवाल, रोटे शोभित वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।