जबलपुर रोटरी क्लब ऑफ जबालीपुरम द्वारा आयोजित रोटरी कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग – सीजन फाइव का फाइनल डे अत्यंत रोमांचक, सफल और सामाजिक
उद्देश्य से परिपूर्ण रहा। फाइनल दिवस पर कुल तीन मैच खेले गए।अघ्यक्ष मयंक अरोरा ने बताया की
दिन का पहला सेमीफाइनल मुकाबला रोटरी क्लब जबलपुर संस्कारधानी एवं यूरेका फ्लेम्स के बीच खेला गया, जिसमें यूरेका फ्लेम्स ने 28 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनुराग रॉयल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पंजाबी यूथ क्लब एवं क्रिकेट बडीज़ के बीच खेला गया, जिसमें पंजाबी यूथ क्लब ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में अंकित भोला को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इसके पश्चात खेला गया फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जो यूरेका फोब्स एवं पंजाबी यूथ क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूरेका फोब्स ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाबी यूथ क्लब की टीम 108 रन ही बना सकी और यूरेका फोब्स ने 30 रनों से फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में भी अनुराग रॉयल का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उन्होंने 81 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया। पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज़ घोषित किया गया। अनुराग रॉयल ने 4 पारियों में कुल 268 रन एवं 2 विकेट लिए।
वहीं अंकित भोला को बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जिन्होंने 4 पारियों में 8 विकेट लेने के साथ 76 रन भी बनाए।
इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुधांशु गुप्ता जी (प्रदेश सह-संयोजक, विदेश संपर्क विभाग, भारतीय जनता पार्टी), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ठाकुर जी एवं नगर निगम में विपक्ष के नेता श्री अमरीश मिश्रा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
क्रिकेट टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी प्रेसरिलीज के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट मीडिया चैयरमेन रोटे नितिन जैन द्वारा दी गई।
रोटरी क्लब जबालीपुरम द्वारा इस टूर्नामेंट के माध्यम से राइट टाउन स्थित नेत्रहीन कन्या विद्यालय के लिए एकत्रित ₹51,000 की राशि विद्यालय के प्राचार्य श्री पूर्णम मिश्रा जी को भेंट करने का निर्णय लिया गया, जो विद्यालय की आवश्यकताओं हेतु उपयोग की जाएगी।
पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष श्री मयंक अरोड़ा जी, इवेंट चेयरमैन अंकुर महेश्वरी जी, एयॉन देब जी, प्रसून मिश्रा जी, अंशुल मलिक जी, दीपक वर्मा जी,मितेश डागा जी, दिपांशु दुबे जी, रितेश अग्रवाल जी, वैभव शुक्ला जी, अभिजीत विश्नोई जी, सुनील गुप्ता जी ,विनय सोनी जी सहित सभी रोटेरियंस का विशेष योगदान रहा।
साथ ही टूर्नामेंट को सफल बनाने में पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन श्री के.के. दुबे जी एवम डॉक्टर रोटेरियन अतुल सुले जी का मार्गदर्शन एवं सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।
इस अवसर पर विभिन्न रोटरी क्लबों के रोटेरियंस एवं बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।