जबलपुर, सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है। “स्वयं से परे सेवा” — जो कि रोटरी का प्रथम उद्देश्य है — उसी भावना को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी रोटरी क्लब ऑफ जबालीपुरम द्वारा चैरिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
इस टूर्नामेंट में विभिन्न रोटरी क्लब एवं कॉर्पोरेट जगत टीमें भाग लेती हैं और यह आयोजन इस वर्ष अपने पांचवें सीजन में प्रवेश कर चुका है। विगत वर्षों में इस क्रिकेट टूर्नामेंट से प्राप्त आय को रोटरी क्लब ऑफ जबालीपुरम द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों में उपयोग करती रही है ।
इसी सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष राइट टाउन स्थित नेत्रहीन कन्या शाला के छात्रोंओ हेतु “पलंग एवं वस्त्र” उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है।
यह क्रिकेट टूर्नामेंट 15 से 18 जनवरी 2026 तक महाकौशल कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड, सिविल लाइंस, जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है।
इस आयोजन को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष – रोटे मयंक अरोड़ा जी, इवेंट चेयरमैन – रोटे अंकुर महेश्वरी जी,वाइस प्रेसिडेंट, रोटे प्रसून मिश्रा जी,रोटे अंशुल मलिक जी, इवेंट कोऑर्डिनेटर – एऑन डेब,
हमारे मार्गदर्शक रोटे के.के. दुबे जी एवं अन्य सभी क्लब सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
15 जनवरी 2026 को प्रातः 9:00 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है, उद्घाटन समारोह में राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा जी, विधायक अशोक रोहाणी जी, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अमित जायसवाल,नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज जी, समाजसेवी दीपांकर बैनर्जी ,सुधांशु गुप्ता,पार्षद श्याम कनोजिया, पूर्व प्रांतपाल सुनील फाटक, असिस्टेंट गर्वनर रोटे हरीश रिझवानी, रोटे अभिषेक केशरवानी, डिस्ट्रिक्ट मीडिया चैयरमेन रोटे नितिन जैन सहित जबलपुर के सभी वरिष्ठ रोटरी सदस्य एवं विभिन्न रोटरी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
उद्घाटन दिवस पर कुल चार मैच खेले जाएंगे, जिनमें निम्न टीमें भाग लेंगी ।
रोटरी क्लब ऑफ जबालीपुरम
रोटरी क्लब ऑफ संस्कारधानी
ईसे सॉफ्ट (ESE Soft)
क्रिकेट लवर्स आयोजन के क्लब द्वारा शहरवासियों से उपस्थित होकर इस पवित्र एवं सामाजिक उद्देश्य से जुड़े आयोजन का हिस्सा बनने और सेवा के इस प्रयास को सफल बनाने का अनुरोध किया है।