रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कैंसर स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक मरीज  लाभांवित

जबलपुर। रोटरी क्लब जबलपुर एवं बालको मेडिकल सेंटर, रायपुर (छत्तीसगढ़) के संयुक्त तत्वावधान में गीता भवन कन्वेंशन सेंटर, घंटाघर के पास आयोजित निःशुल्क कैंसर जांच शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से आए 300 से अधिक मरीजों ने भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
रोटरी क्लब जबलपुर की अध्यक्ष श्रीमती मिताली बनर्जी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य आमजन में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा समय पर जांच के माध्यम से जीवन रक्षा करना है। शिविर में लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।
बालको मेडिकल सेंटर, रायपुर से आए प्रतिनिधियों श्री विपेन्द्र सिंह एवं श्री पुनीत तिवारी के अनुसार शिविर में आधुनिक मैमोग्राफी मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिसके माध्यम से महिलाओं की स्तन कैंसर जांच की गई। इसके अतिरिक्त मुख एवं गले का कैंसर, स्तन (ब्रेस्ट) कैंसर तथा गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर की निःशुल्क जांच की गई।
शिविर में बालको मेडिकल सेंटर, रायपुर के वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. गौरव गुप्ता एवं डॉ. जय राय के साथ डॉ. अमिता जैन, डॉ. सारिका दुबे, डॉ. राखी बाजपेयी, डॉ. मालती भगत (कैंसर विशेषज्ञ) तथा डॉ. ऋचा शर्मा (आईएमए अध्यक्ष) ने भी अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 300 से अधिक मरीजों को परामर्श दिया गया तथा आवश्यक जांच सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। जिन मरीजों में प्रारंभिक लक्षण पाए गए, उन्हें आगे की जांच एवं उपचार हेतु मार्गदर्शन भी दिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ एवं नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस आयोजन में रोटरी क्लब संस्कारधानी एवं रोटरी क्लब वेस्ट द्वारा भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डिस्ट्रिक्ट मीडिया चेयरमैन रोटे नितिन जैन, असिस्टेंट गवर्नर रोटे अंकुर माहेश्वरी, रोटे अभिषेक केशरवानी, हरीश रिझवानी, सिटी कोऑर्डिनेटर दीप मुखर्जी, रोटे एन. के. श्रीवास्तव, रोटे अरुण गुप्ता, रोटे राजेश गुप्ता, रोटे रूपेश राय, रोटे अनिल अग्रवाल, रोटे अभिषेक अग्रवाल, रोटे मनीष बजाज सहित जबलपुर के समस्त रोटरी क्लबों के पदाधिकारियों का सराहनीय सहयोग रहा। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अमित जायसवाल द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर को रोटरी की मूल भावना के अनुरूप जनसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सार्थक पहल बताया गया।