जबलपुर। रोटरी क्लब जबलपुर एवं बालको मेडिकल सेंटर, रायपुर (छत्तीसगढ़) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 25 जनवरी को गीता भवन कन्वेंशन सेंटर, घंटाघर के पास, जबलपुर में एक निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
रोटरी क्लब जबलपुर की अध्यक्ष श्रीमती मिताली बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं समय रहते जांच के माध्यम से जीवन की रक्षा करना है।
बालको मेडिकल सेंटर, रायपुर से आए श्री विपेन्द्र सिंह एवं श्री पुनीत तिवारी ने बताया कि शिविर में बालको मेडिकल सेंटर की ओर से मैमोग्राफी मशीन की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से महिलाओं की स्तन कैंसर जांच की जाएगी। इसके साथ ही शिविर में निम्नलिखित कैंसरों की निःशुल्क जांच की जाएगी—
मुख एवं गले का कैंसर
स्तन (ब्रेस्ट) कैंसर
गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर आदि बीमारियों की जाँच निःशुल्क की जावेगी ।
इस जाँच शिविर में प्रसिद्ध बालको मेडिकल सेंटर, रायपुर के वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. गौरव गुप्ता एवं डॉ. जय राय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, जो मरीजों को परामर्श प्रदान करेंगे। जिन मरीजों ने पूर्व में किसी अस्पताल में उपचार कराया है, वे अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट एवं फाइलें साथ लेकर आ सकते हैं।
कैंसर की प्रति जागरूकता शिविर के आयोजन की विस्तृत जानकारी मीडिया को डिस्ट्रिक्ट मीडिया चेयरमैन रोटे नितिन जैन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अमित जायसवाल, अस्टिटेंट गवर्नर रोटे अंकुर माहेश्वरी, रोटे हरीश रिझवानी, रोटे अभिषेक केशरवानी,पूर्व प्रांतपाल रोटे सुनील फाटक, रोटे अखिल मिश्रा, रोटरी क्लब संस्कारधानी के अध्यक्ष रोटे अरुण गुप्ता, रोटरी क्लब वेस्ट के अध्यक्ष रोटे राजेश गुप्ता, रोटे एन. के. श्रीवास्तव, रोटे लोकेश चौबे गुप्ता एवं जबलपुर के समस्त रोटरी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाएं और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की समय रहते जांच कराएं।