जबलपुर से 100 रोटरी दंपतियों का प्रतिनिधिमंडल 18 को रायपुर जाएगा


इस वर्ष रायपुर में आयोजित रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 की वार्षिक डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अमित जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित “संगम मित्रों का” में शामिल होगा। यह प्रतिनिधिमंडल 18 दिसंबर को रायपुर के लिए रवाना होगा। दल का नेतृत्व असिस्टेंट गवर्नर रोटे हरीश रिझवानी, रोटे अंकुर माहेश्वरी, रोटे अभिषेक केशरवानी व् सिटी कॉर्डिनेटर रोटे दीप मुखर्जी द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी रोटरी डिस्ट्रिक्ट मीडिया चेयरमैन एवं रोटरी क्लब संस्करधानी के पूर्व अध्यक्ष रोटे नितिन जैन ने दी।
इस वर्ष का डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस विभिन्न राज्यों के रोटेरियंस को एक मंच पर लाने वाला महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की झलक, प्रेरक सत्र,और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही रोटरी के भविष्य से जुड़े दिशा-निर्देशों पर भी चर्चा की जाएगी।

आयोजन में रजिस्ट्रेशन डेस्क का प्रभार रोटरी क्लब संस्करधानी को सौंपा गया है। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए क्लब टीम का नेतृत्व अध्यक्ष अरुण गुप्ता, सचिव रोटे अभिषेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रोटे अनिल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रोटे समीर गायकवाड़, रोटे समर गायकवाड़, रोटे अंजुल जैन, रोटे मनीष बजाज, रोटे यश आहूजा, रोटे नितिन जैन सहित अन्य सदस्य शामिल रहेंगे। यह टीम पूरे सम्मेलन के दौरान पंजीकरण, स्वागत और सहायता से जुड़े सभी कार्यों का संचालन करेगी।

इस आयोजन में जबलपुर के अन्य रोटरी क्लब भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे। रोटरी क्लब जबलपुर की अध्यक्ष रोटे मिताली बैनर्जी, रोटरी क्लब वेस्ट के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, रोटरी क्लब सनसाईन की अध्यक्ष रोटे शिखा पोराणिक सहित शहर के कई युवा और वरिष्ठ रोटेरियंस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।
संगम मित्रों का का उद्देश्य सामुदायिक सेवा, स्वास्थ्य, युवा नेतृत्व, सदस्यता वृद्धि, पर्यावरण और सस्टेनेबल प्रोजेक्ट जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विचार-विमर्श करना है। देश भर से आने वाले वक्ता और रोटरी पदाधिकारी इस सम्मेलन को प्रेरणादायक और उपयोगी बनाएंगे।
विशिष्ट वक्ताओं में राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी, केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, डॉ रमन सिंह (छग विधानसभा अध्यक्ष) राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व प्रांतपाल, सोनू शर्मा सहित सभी कई नामचीन हस्तियों कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर आ रहे हैं
रायपुर में होने वाले इस वार्षिक इस वार्षिक सम्मेलन के लिए जबलपुर के रोटेरियंस में उत्साह देखा जा रहा है। विभिन्न क्लब पिछले कई दिनों से यात्रा और कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों में जुटे हुए हैं। यह सामूहिक प्रतिनिधित्व जबलपुर की रोटरी पहचान और सक्रियता को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगा।