जबलपुर – डिस्ट्रिक्ट 3261 के प्रांतपाल रोटे अमित जायसवाल के नेतृत्व में सम्रद्धि” का आयोजन आज
होटल हिल्टन में प्रातः 10.30 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी डिस्ट्रिक्ट मीडिया चैयरमेन रोटे नितिन जैन द्वारा दी गई ।
कार्यक्रम में शामिल होने विशिष्ट वक्ता पूर्व प्रांतपाल रोटे रंजीत सिंह सैनी, रोटे शशांक रस्तोगी,रोटे उतम अग्रवाल,रोटे बिंदु सिंह जी का संस्करधानी आगमन हो गया है।