जबलपुर| मीडिया प्रमुख उत्तम विश्वास से प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर संघ हथौड़ा के कार्य समिति के तत्वाधान में चल रहे जीसीएफ इंटरसेक्शन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें लीग मैच में आज मुकाबला टेक किंग और रिकॉइल 11 के बीच था टेक किंग के कप्तान रविकांत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया टेक किंग ने अपने निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट खोकर 96 रन का लक्ष्य दिया|
इस मुकाबले में दर्शकों द्वारा अच्छे खेल के कारण काफी नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दिया गया दर्शक दीर्घा से रवि शाह सुब्रत सारंगी एवं राकेश जैन द्वारा नगद राशि पुरस्कार स्वरूप टेक किंग के कप्तान रविकांत और इस मैच से डेब्यू कर रहे सागर कनौजिया को दिया गया 97 रन के लक्ष्य के पीछा करते हुए रिकॉइल 11कि टीम निर्धारित 10 ओवर में 69 रन ही बना सकें रिकॉइल 11 के पिछले लीग मैच में रनों के बौछार करने वाले स्टार बल्लेबाज मिथुन बिना खाता खोलें आउट हो गए|
स्टार बल्लेबाजों से भारी रिकॉइल 11 की टीम आज काफी संघर्ष करते देखी गई वही टेक किंग के शीतला प्रसाद निलेश खंपारिया एवं सागर कनौजिया विकेटों की झड़ी लगाते हुए रनों पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मजदूर संघ हथौड़ा के अध्यक्ष विनय गुप्ता एवं महामंत्री रोहित यादव द्वारा निलेश खमरिया को दिया गया|
हथौड़ा यूनियन के सुब्रत सारंगी अविनाश टीटू बराड़ अर्पित बाबूलाल मरकाम भिमराज मीणा अजय पांडे मनीष दिनेश खन्ना अमित गुप्ता अनिल कोस्टा इत्यादि के साथ स्पोर्ट्स कमेटी के जितेंद्र मेहर एवं दीप विश्वकर्मा के साथ कार्य समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे|