Uncategorized

बहिनो का आशीर्वाद भाई को अजेय बनाता है :- राकेश सिंह

रक्षाबंधन उत्सव में बड़ी संख्या में बहिनों ने लोक निर्माण मंत्री को राखी

जबलपुर। एक बहिन का आशीर्वाद भाई को अजेय बनाता है मुझे तो इतनी बड़ी संख्या में बहिनों का आशीर्वाद मिला है निश्चित ही उस स्नेह और उससे मिलने वाली शक्ति का कोई मुकाबला नहीं हो सकता, यह बात लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने निज निवास सिविल लाइन में आयोजित रक्षाबंधन उत्सव के अवसर पर कही।

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में हमारा भारत ही एकमात्र ऐसा देश होगा जहां  रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार बहनों के साथ मिलकर मनाया जाता है जहां बहने अपनी भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसकी कुशलता की कामना करती हैं वहीं दूसरी ओर भाई अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेता है और जहां इतनी सारी बहनें हो  वहां भाई भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है मुझे भी आज इतनी बहनों का आशीर्वाद मिला है मैं स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं बहने रक्षा सूत्र के माध्यम से भाई को आशीर्वाद देती है उसके दीर्घायु रहने की, यशस्वी जीवन की कामना करती हैं और जब इतनी बहने आशीर्वाद प्रदान करें यह सबसे बड़े गौरव की बात है।

इस अवसर पर महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रूपा राव, ग्रामीण अध्यक्ष अलका गर्ग, जिप अध्यक्ष आशा गोंटिया, मनोरमा पटेल, तनुश्री सिंह, लवलीन आनंद, मालती चौधरी, शारदा कुशवाहा, प्रिया संजय तिवारी,  पूनम प्रसाद, सीमा सिंह, सोनिया रंजीत सिंह, कविता रैकवार, सहित अधिक संख्या में बहनों ने लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह की कलाई पर राखी बांधी।

Related Articles

Back to top button