लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने गढ़ा बाजार में खरीदे मिट्टी के बने दीपक.

स्थानीय उत्पादों को अपनाने लोगों को दिया सन्देश.



जबलपुर – लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह दीपावली पर सोमवार को दोपहर गढ़ा बाजार पहुँचे और मिट्टी से बने दीपक खरीदकर लोगों को स्थानीय उत्पादों को अपनाने का संदेश दिया। श्री सिंह ने कहा कि दीपावली हमारे लिये पवित्र त्यौहार है और इस अवसर पर सभी को स्वदेशी और स्थानीय की तरफ बढ़ना चाहिये तथा मिट्टी से बने उत्पादों को खरीदना चाहिये।

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के आव्हान को पूरे देश ने स्वीकार किया है। लोग हर वर्ष स्थानीय उत्पादों की तरफ कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं। विशेष रूप से इस वर्ष जो अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां हैं, उसे देखते हुये देशवासियों में प्रधानमंत्री श्री मोदी के आव्हान पर स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को खरीदने के प्रति जो संकल्प दिखाई दिया है, उससे स्पष्ट नजर आ रहा है कि भारत अब जल्दी ही पूरे तौर पर आत्मनिर्भर और विकसित भारत के रूप में दुनिया के सामने होगा।

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने दीपावली को देश का सबसे बड़ा त्यौहार बताया। सभी जानते हैं कि इस त्यौहार पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते हैं। इस बार की दीपावली की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी की दरों में कटौती कर खास और ऐतिहासिक बना दिया है। जीएसटी की दरों में कटौती का सबसे बड़ा लाभ मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों को मिला है। इस सौगात के फलस्वरूप लोग स्वदेशी की तरफ आगे बढ़े हैं और खरीदारी कर रहे हैं।

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने लोगों से स्वदेशी वस्तुओं और स्थानीय उत्पादों को खरीदने का आग्रह किया। उन्होंने  संस्कारधानी के सभी नागरिकों और प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकानाएं दी तथा विश्वास जताया कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में हम आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की तरफ तेजी के साथ आगे बढ़ेंगे।