कटनी–इटारसी मेमो ट्रेन में बुजुर्ग महिला यात्री को मिली त्वरित चिकित्सा सहायता

जबलपुर । कटनी–इटारसी मेमो गाड़ी संख्या 61618 के जबलपुर रेलवे स्टेशन आगमन पर एक बुजुर्ग महिला यात्री असंतुलित होकर गिर गईं। घटना प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर हुई, जिसमें 65 वर्षीय श्रीमती छोटी बाई (भानतलैया, जबलपुर) को कूल्हे और कमर में गंभीर चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की चिकित्सा एवं वाणिज्य टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ईएमआर डॉ. संजय, उप स्टेशन अधीक्षक हेमंत एवं स्टेशन मास्टर संजय जायसवाल घटना स्थल पर पहुंचे और घायल यात्री को प्राथमिक उपचार प्रदान किया।

प्राथमिक उपचार के बाद 112 सेवा के माध्यम से एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायल महिला को अग्रिम उपचार के लिए जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया), जबलपुर भेजा गया। रेलवे प्रशासन की त्वरित और समन्वित कार्रवाई के कारण समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी और यात्री की स्थिति को गंभीर होने से रोका जा सका।