लोक निर्माण मंत्री रथ खींचते नंगे पैर पहुंचे नर्मदा तट.. मां नर्मदा की धार स्वच्छ और निर्मल बनी रहे: राकेश सिंह

जबलपुर। पुण्य सलिला जीवनदायिनी मां नर्मदा की अविरल धारा हमे जीवन देने के साथ ही हमारे जीवन में समृद्धि और खुशहाली देती है, हम सौभाग्यशाली है कि मां के तट के किनारे हमे रहने का अवसर हमे मिला, इसीलिए आज उनके प्राकट्योत्सव पर हमे मिलकर संकल्प लेना होगा कि मां नर्मदा को स्वच्छ और निर्मल रखेंगे और दूसरो को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे, यह बात लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मां नर्मदा प्राकट्योत्सव के अवसर पर नर्मदा तट गौरीघाट में कही।

नर्मदा प्राकट्योत्सव पर पूज्य दंडी स्वामी कलिकानंद महाराज, स्वामी गिरीशानंद महाराज, जगद्गुरु स्वामी नरसिंहदेवाचार्य महाराज, स्वामी मुकुंददास महाराज, स्वामी पगलानन्द महाराज, ज्ञानेश्वरी दीदी, पूज्य रामभारती महाराज, स्वामी केवलपुरी महाराज के सानिध्य में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मां नर्मदा की प्रतिमा को विराजित कर रथयात्रा रेतनाका से गौरीघाट तक निकाली।
पूरे यात्रा मार्ग में मंत्री श्री सिंह नंगे पैर प्रारंभ स्थल से गौरीघाट तक रथ को खींचते हुए गए। रथयात्रा में महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक नीरज सिंह, संतोष बरकड़े प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन शामिल हुए।

रथयात्रा गौरीघाट पहुंचने पर मंत्री श्री सिंह उमाघाट पहुंचे इसके उपरांत मां नर्मदा का पूजन और आरती की। गौरीघाट स्थित उमाघाट में संतों के सानिध्य में श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर मां नर्मदा का पूजन अर्चन किया। इसके उपरांत मां नर्मदा के इस छोर उमाघाट से दूसरे छोर गुरुद्वारे तक 351 फ़ीट की चुनरी अर्पित की।
पैदल पहुंचे और पैदल ही लौटे मंत्री…..
मां नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर गौरीघाट में आयोजित कार्यक्रम में पैदल रथ लेकर पहुंचे लोक निर्माण मंत्री सिंह पूजन अर्चन के बाद पैदल ही पार्किंग स्थल तक पहुंचे। गौरतलब है कि मंत्री श्री सिंह ने पूर्व में ही घोषणा की थी कि मां नर्मदा के तट वह पैदल जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।

इस अवसर पर महामंत्री पंकज दुबे, अभय सिंह ठाकुर, अरविन्द पाठक, कौशल सूरी, प्रणित वर्मा, ओंकार दुबे, मनीष दुबे, संतोष यादव, प्रशांत दुबे गुल्लन, निशा संजय राठौर, सोनू बचवानी, अजय तिवारी, राजीव बेंटिया, राजेंद्र सूर्यवंशी, अखिलेश तिवारी, दीपक यादव, रवि शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व श्रद्धालु उपस्थित थे।