जबलपुर। पंजाबी दशहरा में इस बार जहां 75 फुट ऊॅचें विशालकाय रावण एवं कुंभकर्ण के पुतलों का दहन होगा वहीं दूसरी रोमांचकारी आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जायेगा! प्रख्यात शिवाकाशी, चायना और अन्य आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जायेगा।
राष्ट्रीय स्तर के आतिशबाज इन्दधनुषी बहुरंगीय धमाकों का प्रदर्शन करेंगे। आतिशबाजी के नये आयटमों में सिल्वर पोप-पोप, कलरिंग डिमांड, गोल्ड पेसिंल, वर्ल्ड वंडर, वेन द स्कॉय, स्टार नाईट, सनराईज, जुगनू, झाड, कैलाश मंडल, झूला पालखी, मेरी गो राउंड, चकरी वाले गेट, कदम झाड़, पनचरखा, महाभारत, सूरज मण्डल, चन्द्रहार, धनगरज, धुआंधार जैसे आयटमों की लाजबाव प्रस्तुति की जायेगी।
जिसको म्यूजिक वाले नये बहुरंगीय आतिशबाजी के आयटम सीटी बजाते हुए आकाश में रंगीन छटा बिखेंरेंगे जो बच्चों को विशेष रूप से प्रभावित करेंगे।
इस आशय की जानकारी पंजाबी हिन्दू एसोसिएशन के के अध्यक्ष नरेंद्रपाल मलिक, जनसंपर्क अधिकारी उमेश शर्मा, सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. राजीव ओबेराय, ने दी|
आयोजकों ने बताया कि पंजाबी दशहरा गौरीघाट के आयुर्वेद कॉलेज मैदान में बुधवार 1 अक्टूबर को सांयकाल 4.00 बजे से श्रीराम के पूजन अर्चन, वंदन के साथ पंजाबी दशहरे का शुभारंभ नरिंसहपीठाधीश्वर स्वामी नरसिंहदास के आर्शीवचन के साथ शुभारंभ होगा| कार्यक्रम के मुख्यअतिथि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह होंगे, अध्यक्षता पूर्व मंत्री तरुण भनोट करेंगे| विशिष्ट अतिथि विवेक तंखा, सुमित्रा बाल्मीक व महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और नगर निगमअध्यक्ष रिकुज विज होंगे|
भव्य शोभायात्रा निकलेगी…….
प्रभु श्रीराम का पूजन वंदन होगा। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति नगर की शैक्षणिक एवं संस्थाओं के कलाकारों द्वारा की जायेगी। इस बार 75 फुट ऊॅचे रावण एवं कुंभकरण के पुतले का दहन होगा। सायंकाल प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जायेगी।