Uncategorized

एलटीटी-दानापुर के बीच चलेगी त्यौहारी स्पेशल ट्रेन, पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों पर ठहराव

जबलपुर। रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों दुर्गा, दिवाली एवं छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा हेतु एवं उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01143/01144 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल से होकर अपने गंतब्य को जाएगी।

एलटीटी-दानापुर-स्पेशल ट्रेन…….

स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01143 एलटीटी से दानापुर स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन* लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से सुबह 10:30 बजे प्रस्थान कर इटारसी रात 20:55 बजे, पहुँचकर अगले दिन जबलपुर 03:40 बजे, सतना सुबह 06:45 बजे पहुँचकर मार्ग से होते हुए सायं 18:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01144 दानापुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 1 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन दानापुर स्टेशन से रात 21:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रयागराज छिवकी प्रातः 05:45 बजे, सतना 09:20 बजे, जबलपुर 12:05 बजे,* इटारसी दोपहर 15:40 बजे पहुंचकर और तीसरे दिन भोर में 04:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कम्पोजीशन…….

इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे।

ट्रेन के हाल्ट………..

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Articles

Back to top button