टैली प्राइम 7.0 ने बदली व्यापार की तस्वीर, मेगा ट्रेड फेयर में पीसी प्लेनेट के एक्सपीरियंस जोन की प्रस्तुति



जबलपुर। जबलपुर, व्यापार को स्मार्ट, तेज़ और डिजिटल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए टैली सॉल्यूशन्स, बेंगलुरु के अधिकृत सेवा एवं सेल्स पार्टनर पीसी प्लेनेट, जबलपुर द्वारा सेंट्रल इंडिया के सबसे बड़े सेंट्रल इंडिया मेगा ट्रेड फेयर 2.0 में विशेष “टैली प्राइम 7.0 एक्सपीरियंस ज़ोन” की शानदार प्रस्तुति की। मेगा ट्रेड फेयर 10 जनवरी से 13 जनवरी तक होटल रॉयल ऑर्बिट में आयोजित किया जा रहा है|

इस एक्सपीरियंस ज़ोन में महाकोशल अंचल के उद्योगपतियों, व्यापारियों एवं व्यावसायिक संस्थानों के प्रबंध निदेशकों को टैली प्राइम 7.0 के नवीनतम, एडवांस्ड और पावरफुल फीचर्स का लाइव डेमो एवं प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान किया जा रहा है।

टैली सॉल्यूशन्स, बेंगलुरु की प्रतिनिधि सुश्री चारु चव्हाण एवं पीसी प्लेनेट की टैली सॉल्यूशन्स से प्रशिक्षित विशेषज्ञ टीम द्वारा व्यवसाय को आसान, सुरक्षित और अधिक प्रभावी बनाने वाले समाधानों की विस्तृत जानकारी साझा की जा रही है। पीसी प्लेनेट, जबलपुर के प्रबंध निदेशक नितिन जैन ने बताया कि यह एक्सपीरियंस ज़ोन व्यापारियों के लिए डिजिटल अकाउंटिंग, जीएसटी अनुपालन एवं बिज़नेस ग्रोथ की जानकारी दे रहा है।