अब सुनाई नहीं देती हफ्तों पहले से बीन, नागपंचमी पर आज घर-घर पूजे जाएंगे नागदेवता
जबलपुर। नागदेवता की पूजा अर्चना का महापर्व नागपंचमी मंगलवार 29 जुलाई को है। नागपंचमी पर घर-घर में नागदेवता की पूजा कर उन्हें फूल, चांवल, चंदन चढ़ाकर दुग्धपान कराया जायेगा और श्रद्धालु नागदेवता से अपनी रक्षा और खेत खलिहानों में फसलों की रक्षा करने की प्रार्थना करेंगे। शहर के अति प्राचीन और प्रसिद्ध नागमंदिर गौरीघाट में … Read more