Jabalpur

69 साल पुराने विश्वविद्यालय में नहीं मिलती हेल्प डेस्क, भवन बदहाल-छात्रावास बदतर


एनएसयूआई ने विभिन्न अनियमित्ताओं को लेकर कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

जबलपुर/रानी दुर्गावति विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को हर मामले में परेशान होना पड़ रहा है। शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक व छात्रावास जैसी मूलभूत व बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कई छात्रों को मार्कशीट और माइग्रेशन प्रमाण पत्र के लिए भटकाया जा रहा है। कुछ छात्रों को छात्रावास में सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ रहा है छात्रावास भवन जर्जर हो चुके हैं छत से पानी टपक रहा है उक्ताशय का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्र नेता अनुराग शुक्ला के नेतृत्व में कुलसचिव राजेंद्र कुमार बघेल को ज्ञापन सौंपा कर अनियमित्ताओं दूर करने की मांग की।
छात्रनेता अनुराग शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय के देवेंद्र छात्रावास में प्रत्येक कमरों की छत का प्लास्टर जर्जर हालत में है। बारिश का पानी जगह-जगह टपक रहा है। छात्रों को सोने, पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। दीवारों में दरारें आ गई हैं। छत के सरिया बाहर निकल आए हैं। शौचालय की सफाई महीनों से नहीं हुई है। इससे पूरे परिसर में बदबू फैल रही है। वाटर कूलर खराब पड़ा है। स्वच्छ पानी के लिए छात्रों को बाहर से वॉटर कैन मंगवाना पड़ रहा है। गेट पर दो साल से सुरक्षा गार्ड नहीं है जिससे छात्र अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं ऑनलाइन नामांकन के समय में भी सर्वर डाउन की समस्या से छात्रों को परेशानी हो रही है एनरोलमेंट गलत फॉर्म भरने से उन्हें दोबारा फीस देने के लिए कहा जा रहा है
परीक्षाओं में छात्रों से परीक्षा फीस के नाम पर मोटी रकम तो ले ली जाती है लेकिन छात्रों को उचित सुविधा उपलब्ध नहीं होती है टेबल कुर्सी गंदी पड़ी रहती है वा पानी प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं रहती है जिससे छात्रों को परीक्षा में काफी कठिनाइयों होती हैं।
संगठन पदाधिकारीयों ने चेतावनी दी है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इन अनियमितताओं को तत्काल दूर करने हेतु कार्रवाई करे और छात्रों की समस्याओं का समाधान करे अन्यथा विश्वविद्यालय में चरणबद्ध व उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से   प्रदेश सचिव अदनान अंसारी,एजाज अंसारी,युग ठाकुर, शफी खान,मो.वकार, ऐश्वर्य लोधी सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button