जबलपुर। मप्र के कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग एवं कथित वोट चोरी के खिलाफ एनएसयूआई के मप्र अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे छात्र नेताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया और वॉटर केनन से खदेड़ा इसके बाद भी छात्र नहीं माने तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया|
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने विरोध करते हुए पुलिस कार्रवाई की निंदा की है| उन्होंने कहा कि छात्र अपने संवैधानिक अधिकारों की बात भी नहीं कर पा रहे हैं| उन्होंने कहा कि सैकड़ो छात्र कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बल पूर्वक गिरफ्तार किया| दरअसल एनएसयूआई ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की घोषणा की थी, पुलिस ने घंटाघर के पास बैरीकेटिंग कर रखी थी| इसके बाद छात्र कलेक्ट्रेट जाने के लिए अड़े रहे| आधा घंटा तक पुलिस ने समझाईश दी, उसके बाद वह नहीं माने तो पुलिस ने बल प्रयोग किया|
शहर के टाउन हॉल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कलेक्ट्रेट की ओर निकले सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घंटाघर में बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया. कार्यकर्ता आगे बढऩे के लिए बैरिकेड पर चढ़ गए. पुलिस ने उन्हें खींचकर नीचे उतारा. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई.
करीब आधा घंटे की समझाइश के बाद भी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करने पर अड़े रहे तो पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने लाठी भी चलाई. आशुतोष चौकसे का कहना है कि भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव नहीं होने देना चाहती है. जबकि प्रदेश के सभी महाविद्यालय और कॉलेज छात्रों से चुनाव का शुल्क वसूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव विद्यार्थियों का संवैधानिक अधिकार है. इसे दबाना लोकतंत्र की जड़ों पर प्रहार करने जैसा है.
मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में बीते 8 साल से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए. चुनाव को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था. कोर्ट ने पूछा था कि छात्र संघ चुनाव कराने में आखिर समस्या क्या है. याचिका में हाईकोर्ट को यह भी बताया है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्येक छात्र से 250 रुपए शुल्क लेता है. फिर भी चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं. यह प्रक्रिया 2017 से ही बंद है.
जिला अध्यक्ष सचिन रजक, प्रदेश महासचिव नीलेश माहर, प्रतीक गौतम, राष्ट्रीय सचिव करण तामसेवार, अर्पित मिश्रा, अमित मिश्रा, सागर शुक्ला, साहिल यादव, सक्षम यादव, अपूर्व केशरवानी, अमन कुशवाहा, ध्रवु पासी, राधे श्रीपाल, रीतेश सिंह, हर्ष लोधी, मोह.अली, अनुज यादव, राहुल रजक, राहुल यादव, अदनान अंसारी, मोह.एजाज, अचलनाथ, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे|