एनएसयूआई ने रादुविवि कुलगुरु को दिखाए काले गुब्बारे

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कर्मचारी संघ की पिछले एक हफ्ते से चल रही हड़ताल से विद्यार्थियों को लगातार परेशानी हो रही है उनकी न तो डिग्री बन पा रही है और न ही माइग्रेशन का काम हो पा रहा हैं| अन्य प्रशासनिक कामकाज भी प्रभावित हैं|
इधर रादुविवि प्रबंधन कोई निर्णय नहीं कर पा रहा| कर्मचारी संघ कुलगुरु से लेकर कुलाधिपति तक गुहार लगा चुके है लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है| छात्रों की परेशानी देखते हुए एनएसयूआई ने बुधवार को कुलगुरु को काले गुब्बारे दिखाए| छात्रों ने कुलगुरु के वाहन में काले गुब्बारे लगा दिए|
इधर, हड़ताल के चलते छात्रों को हो रही समस्याओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने कुलगुरु डॉ. राजेश वर्मा का विरोध किया। जैसे ही कुलगुरु विश्वविद्यालय से निकलने लगे, प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी रोक दी और उस पर काले गुब्बारे बांध दिए। जब कुलगुरु ने प्रदर्शनकारी छात्रों से बात करने से इंकार कर दिया और गाड़ी से उतरकर पैदल चलने लगे, तो कार्यकर्ताओं ने रास्ते में ही उन्हें रोक लिया।
इसके बाद कुलगुरु वापस अपने केबिन में लौट गए। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सचिन रजक ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है और कुलगुरु इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा, पिछले 15 दिनों से कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, लेकिन कुलगुरु उनकी समस्याएं सुनने या हल करने को तैयार नहीं हैं।
प्रदर्शन में सचिन रजक, नीलेश माहर, अपूर्व केशरवानी, राहुल रजक, अनुज यादव, अनिल मिश्रा, अभिषेक पटैल, पुष्पेंद्र गौतम, अर्जुन मिश्रा आदि उपस्थित रहे|