मां नर्मदा जन्मोत्सव पर नर्मदा तटों पर होंगे आयोजन, प्रतिमाओं की स्थापना शुरु


जबलपुर। ‘‘त्वदीय पाद पंकजम, नमामि देवि नर्मदे’’ की गूंज के साथ कल माँ नर्मदा के पावन तट गौरीघाट सहित तिलवारा और भेड़ाघाट में नर्मदा प्रकटोत्सव पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जायेगा। नर्मदा प्रकटोत्सव की पूर्व संध्या पर आज मां नर्मदा के पावन तट उमाघाट पर जीवनदायिनी मां रेवा का अनुपम और अद्भुत श्रंगार किया जाएगा। जगह-जगह मां नर्मदा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। जिनका कल जुलूस के रूप में नर्मदा तट पर आगमन होगा। नर्मदा प्रकटोत्सव पर नगर निगम द्वारा घाटों की साफ सफाई और प्रकाश की व्यवस्था की गई है, वहीं पुलिस द्वारा यातायात और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। रामपुर चौराहे से सड़क की धुलाई और सफाई कर चूने की लाईन डाली गई है, वहीं नर्मदा रोड से लेकर घाट के किनारे तक तक के अतिक्रमण पहले ही हटाए जा चुके हैं। कल पुण्य सलिला मां नर्मदा के पावन तट गौरीघाट में मुख्य आयोजन होगा। यहां भजन, कीर्तन-संकीर्तन, के साथ-साथ भंडारों के आयोजन विभिन्न समितियों द्वारा किये गये हैं। मां नर्मदा सेवा समिति द्वारा प्रातः 10 बजे और शाम 7 बजे मां नर्मदा की भव्य महा आरती आयोजित की गई है।

1100 फुट की चुनरी से श्रृंगार आज ………………


गौरीघाट –उमाघाट पर मां नर्मदा उमाशंकर चुनरी भक्त समिति द्वारा नर्मदा प्रकटोत्सव की पूर्व संध्या पर आज 24 जनवरी शाम 4:00 बजे संत महात्माओं के सानिध्य में 1100 फुट की चुनरी गौरीघाट इस पार से गुरुद्वारा घाट तक अर्पित की जाएगी दुग्ध अभिषेक किया जाएगा पुष्प अर्चन दीपदान महाआरती वर्ष में एक बार निकलने वाली नर्मदा जी की पादुका के दर्शन होंगे|
उपस्थिति की अपील नर्मदा महा आरती के संस्थापक चुनरी समिति के संरक्षक डॉ सुधीर अग्रवाल चुनरी समिति के अध्यक्ष एड जयकिशन गुप्ता नर्मदापुत्र ,अमर सिंह ठाकुर ,डॉक्टर सुचित्रा मिश्रा, राकेश अहिरवार, सोनू सैनी, प्रमोद नागर ,सुरेंद्र खरे ,राजेश साहू , समीर पटेल ,नीतीश पटेल,अतुल विश्वकर्मा,अंकुर श्रीवास्तव, मोनू सोनकर, आशीष वाजपेई ,गोलूपुरी गोस्वामी ,कमल विश्वकर्मा ,मनोज कुशवाहा आदि ने की हैं।

प्रतिमाओं के निकलेंगे जुलूस…..

नर्मदा जयंती पर जगह-जगह मां रेवा की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। दमोह नाका चौक, सुपर मार्केट, कोतवाली, रामपुर चौराहा, गोरखपुर, पोलीपाथर, सदर, रांझी, गढ़ा के विभिन्न क्षेत्रों में मां रेवा की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। इन प्रतिमाओं को आज पूजन अर्चन के साथ जुलूस के रूप में विसर्जन के लिये गौरीघाट ले जाया जाएगा।

पार्किंग की व्यवस्था…..

नर्मदा प्रकटोत्सव पर अपार भीड़ नर्मदा तट पर उमड़ती है। भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को सुगम बनाने के लिये व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई है। आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े वाहनों को छोड़कर कोई भी वाहन घाट तक नहीं पहुंचेगा। बड़े वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था गीताधाम के सामने मैदान में की गई है। दुपहिया वाहन श्री सिद्ध गणेश मंदिर और गौरीघाट बस स्टेण्ड में पार्क किये जाएंगे। यात्री मिनी बसें, ऑटो टैम्पो रामपुर चौक से आगे नहीं जा सकेंगे।
मार्ग वन-वे रहेगा| भटौली तरफ से आने वाले वाहन रामपुर होकर जायेंगे और रामपुर से गौरीघाट से होने वाले वाहन भटौली से होते हुए बिलहरी के तरफ जायेंगे|