Uncategorized

नवपदस्थ निगमायुक्त ने पदभार संभाला


जबलपुर। नगर निगम के नव पदस्थ निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने शुक्रवार की सुबह 11.00 बजे अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर जबलपुर के नवनियुक्त आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि सभी के सामूहिक सहयोग और आपसी समन्वय के साथ शहर का सर्वांगीण विकास और नागरिक सुविधाओं में विस्तारीकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने कहा है कि नगर निगम का कार्य नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है इसलिए वे इस दिशा में भी विशेष प्रयास करेंगे। निगमायुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि बुनियादी सुविधाओं में जैसे सड़क, पानी, बिजली के साथ-साथ स्वच्छता अभियान पर विशेष फोकस रहेगा।

उल्लेखनीय है, कि राज्य शासन द्वारा इंदौर विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे आई.ए.एस. अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार को नगर निगम जबलपुर में निगम आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया है। इस अवसर पर अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, प्रशांत गोटिया, श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, मनोज श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, श्रीमती अंकिता जैन, सुश्री अंकिता बर्मन, श्रीमती रचयिता अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

महापौर से निगमायुक्त ने की सौजन्य भेंट………

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से नवागत आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने प्रातः 11.30 बजे महापौर कार्यालय पहुंचकर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर महापौर एवं निगमायुक्त ने शहर विकास को और गति देने के संबंध में चर्चा की तथा कार्य योजना बनाकर प्रचलित और प्रस्तावित विकास कार्यो को गति प्रदान करने के संबंध में सार्थक रूप से चर्चा की तथा इसके लिए सभी विभागीय प्रमुखों के साथ बैठक कर योजना बनाने की बात भी कही। इस अवसर पर अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, मेयर इन काउंसिल के सचिव के.सी. पाण्डेय, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, पी.ए. आनंद सिंह ठाकुर, केशव पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button